manav seva club, bareilly

बरेली। मानव सेवा क्लब की ओर से हार्टमैन कॉलेज के पास काशी वृद्धाश्रम में माताओं को अंगवस्त्र एवं हार पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब के सचिव सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि यदि लोग वास्तव में मां का सम्मान करने लगें तो वृद्धाश्रम की आवश्यकता ही नहीं पड़े।

इस दौरान अजय राज शर्मा, निर्भय सक्सेना, सुधीर कुमार चंदन, कल्पना सक्सेना, वेदप्रकाश सक्सेना, शीला श्रीवास्तव, एस.के.कपूर, सुबोध अग्रवाल, रश्मि उपाध्याय, राजीव सक्सेना, राजीव आस्थाना, अनिल सक्सेना आदि मौजूद रहे।

manav seva club, bareilly

error: Content is protected !!