BareillyLive : मानव सेवा क्लब ने गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर सोमवार को देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 21 प्रतिभागियों ने बड़े ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रकाश चंद्र सक्सेना को आज के दिन दो फूल खिले थे जिनसे महका हिंदुस्तान की जोरदार प्रस्तुति को पहला स्थान मिला। अनूप जायसवाल के गीत ‘मेरी आवाज सुनो, प्यार का राज़ सुनो” की धमाकेदार प्रस्तुति को दूसरा स्थान मिला जबकि मधु वर्मा की सुंदर प्रस्तुति ‘ऐ मालिक तेरे बंदे हम’ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। अरुणा सिन्हा ने रघुपति राघव राजाराम की सुंदर प्रस्तुति, सुधीर मोहन ने मेरे देश की धरती सोना उगले, मीरा मोहन वंदेमातरम-वंदे मातरम गीत प्रीती सक्सेना ने कर चले फिदा हम जाने तन साथियों, रीता सक्सेना ने जीवन है संग्राम और अजय चौहान ने छोड़ो कल की बातें सुनाकर सभी का मन मोह लिया इन सभी को सान्त्वना पुरस्कार दिए गए। सभी को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और महासचिव सत्येंद्र सक्सेना ने दिए। इन्द्र देव त्रिवेदी, निर्भय सक्सेना, रीता सक्सेना, अविनाश सक्सेना, स्वाति सक्सेना, शकुन सक्सेना, इं. ए. एल.गुप्ता ने गांधी और शास्त्री के दर्शन पर प्रकाश डाला। जितेंद्र सक्सेना, शचीन्द्र सक्सेना, आशीष आदि मौजूद रहे। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।

error: Content is protected !!