BareillyLive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का प्रारंभ गुरुवार को रोटरी भवन में दीपदान और शहीदों को समर्पित गीतों से प्रारंभ हुआ। सबसे पहला दीप कारगिल युद्ध में शहीद हुए पंकज अरोरा के पिता श्याम सुंदर अरोरा एवं मां प्रेम लता अरोरा ने प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात मधु वर्मा द्वारा प्रस्तुत “ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी” से गीतों भरी शाम का प्रारंभ हुआ। ‘वतन पर जो फिदा होगा अमर वह नव जवां होगा’ शकुन सक्सेना की जोरदार प्रस्तुति से सभागार भावमय हो गया। अरुणा सिन्हा, प्रकाश चंद्र, किरन प्रजापति, कल्पना सक्सेना, मुकेश सक्सेना, मीरा मोहन, शोभा सक्सेना, अनूप जायसवाल, रश्मि सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, सुधीर मोहन, इन्द्र देव त्रिवेदी, कविता अरोरा, लवी सिंह, कौशिक टण्डन ने भी देश भक्ति के गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। तो तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजायमान हो गया। शहीदों के परिजनों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ. आर. पी.सिंह, विशिष्ट अतिथि कैप्टन जसवंत सिंह भाकुनी, जी.एस. मेहरा, सत्येंद्र सक्सेना ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। अतिथियों में निर्भय सक्सेना, अभय भट्नागर, पूनम भल्ला, सुनील शर्मा, चित्रा जौहरी रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…