Bareillylive : मानव सेवा क्लब ने बरेली में आई.टी.पार्क विकसित करने के लिये प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि बरेली शहर के युवक इधर-उधर न भटकें इसलिए बरेली में गुड़गांव, नोएडा, पुणे, हैदराबाद, बैंगलौर की तर्ज पर आई. टी.पार्क विकसित किया जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि बरेली दिल्ली लखनऊ के मध्य का शहर होने के कारण यहाँ रेल और हवाई सेवा की अच्छी सुविधा भी है। इस ज्ञापन को तत्काल कार्यवाही के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को भी भेजा गया है। ज्ञापन देने के समय मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, अतुल कपूर, मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, मुकेश सक्सेना और राजेश सक्सेना उपस्थित रहे।