Categories: Bareilly News

भारत सेवक समाज का मंडलीय सम्मेलन संपन्न, कई समाजसेवी भी हुए सम्मानित

BareillyLive: रोटरी भवन में भारत सेवक समाज का छठा मंडलीय सम्मेलन आज आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारत सेवा समाज के संरक्षक स्वामी केशवानंद जी थे। इस अवसर पर उन्होंने भारत सेवक समाज की उपलब्धियों के विषय में बताते हुए कहा कि यह वो संगठन है जो पूर्णता गैर राजनीतिक है और यह संगठन समाज सेवा में सबसे आगे हैं पं० जवाहर लाल नेहरू ने योजना आयोग की जनसहयोग सलाहकार समिति की संस्तुति पर दिनांक 12 अगस्त 1952 को भारत सेवक समाज की स्थापना एक गैर राजनीतिक, स्वैच्छिक, सामाजिक संस्था के रूप में की थी व इसका पंजीकरण श्रीमती इंदिरा गांधी व शहनवाज खां के हस्ताक्षरों से कराया गया। पं० जवाहर लाल नेहरू जीवन पर्यन्त इस संस्था के अध्यक्ष बने रहे। उनके बाद श्री गुलजारी लाल नन्दा जी और उनके बाद स्वामी हरि नारायण नन्द जी राष्ट्रीय चेयरमैन के रूप में देशव्यापी संगठन का संचालन करते रहे। हम उनके ही दिखाये मार्ग का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और समाज सेवा में लगे हुए हैं मैं लोगों से कहता हूं कि समाज सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी भक्ति है।

इस अवसर पर भारत सेवक समाज के महासचिव अजय शुक्ला ने बताया कि आज हमारे समाज के संरक्षक स्वामी केशवानन्द जी हैं हम सब उनके साथ हैं हमने अपने राजनैतिक काल में सदा जनता की सेवा की है और आगे भी हम लोग सेवा करते रहेंगे। हम इस देश की प्रभुसत्ता की रक्षा तथा मातृभूमि के प्रति श्रद्धावान सभी स्त्रियों, पुरूषों, युवा-युवतियों एवं छात्रों का आह्वान करते हैं कि वे इस संगठन के माध्यम से अपनी शक्ति, साधन तथा श्रम का थोड़ा सा भाग गरीब एवं जरूरतमंदों की सेवा में लगायें, हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध धर्मों के लोग भारत सेवक समाज के सदस्य एवं सहयोगी बनकर देश की सेवा कर सकते हैं।

मंडल अध्यक्ष सुबोध जौहरी ने बताया कि पिछले वर्षों में इस संगठन ने गरीब बस्तियों में जरूरतमन्दों के राशन कार्ड बनवाने, साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने हेतु रोजा अफ्तार एवं होली मिलन कार्यक्रमों का आयोजन, महापुरूषों के जन्मदिवस पर अस्पतालों में फलों व बिस्कुट का वितरण, पोलियो उन्मूलन हेतु जागृति पैदा करना, निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करना, विधिक सेवा प्राधिकरण कैम्प, रक्तदान कैम्प, भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत विकलांगों के विकलांग उपकरण वितरण शिविर भी आयोजित किये हैं। महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं में आत्मबल पैदा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। कारगिल युद्ध एवं सुनामी जैसी दैवीय आपदा में पीड़ितों की मदद में आर्थिक सहयोग भी दिया है।

समाजसेवी इकबाल सिंह वाले ने कहा कि मुझे आज भारत सेवक समाज ने सम्मानित किया है। मैंने 108 बार रक्तदान किया गया है और मैं युवाओं से कहना चाहता हूँ कि युवा रक्तदान करे और जनता की सेवा करें। भारत सेवक समाज द्वारा 20 समाज सेवकों को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री नरेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री इंद्र देव तिवारी, प्रोफ़ेसर महमूद, महेश पंडित, आशुतोष दुबे, कृष्ण स्वरूप सक्सेना, डॉक्टर मेहंदी हसन, वीरेंद्र रायजादा, ब्रजरानी सक्सेना, वीना सक्सेना, हरिंद्र कौर चड्ढा, प्रेम शंकर गंगवार, सुरेश कुमार यादव, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, योगेश ठाकुर, सुरजीत सिंह, के आर वेग, योगेश जौहरी, शरद प्रकाश अग्रवाल, चक्रवाणी तिवारी, विपिन गुप्ता, एडवोकेट प्रवीण शर्मा, डॉ अजय शर्मा, मोहम्मद कासिम, राकेश कुमार मिश्रा, आई डी उपाध्याय, पूनम दीप एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रफिया शबनम ने किया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

6 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

6 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

7 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

8 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

8 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

9 hours ago