Bareilly News

मंडलायक्त पहुंचीं दातागंज, लिया बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का जायजा

BareillyLive : मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्‍ता समद्दार ने बदायूं जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन एवं एसएसपी श्री ओपी सिंह के साथ ट्रैक्‍टर-ट्राली पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। पानी इतना ज्‍यादा था कि वहां पैदल या कार से जाना संभव ही नहीं था। उन्होंने दातागंज क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और देखा की रामगंगा में आई बाढ़ से जगह-जगह पुलिया कट जाने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन दिन में पुलिया की मरम्मत करा दें ताकि आवागमन सुचारू हो सके। रामगंगा में बाढ़ से दातागंज तहसील क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांव चपेट में आ चुके हैं। दो जगह सड़क कट जाने से ग्रामीणों का मुख्यालय से संपर्क कट चुका है। जिला प्रशासन ने जलभराव वाली जगह पर नाव की व्यवस्था करा दी है, लेकिन दिक्कतें बनी हुई हैं। मानिकपुर त्रिलोकपुर की पुलिया कट जाने से इस गांव के लोगों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

मंडलायुक्त ने दातागंज-बदायूं रोड, पुवायां-तिलहर-जैतीपुर मार्ग पर बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों से संपर्क बनाए रखें। और खाने-पीने की किसी को दिक्कत न होने दें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें भ्रमण करती रहें। इस दौरान एसडीएम दातागंज श्री रामशिरोमणि समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने महावा पुल पर चल रहा मरम्‍मत कार्य देखा, सहसवान-कछला मार्ग पर तहसील क्षेत्र में तोफी नगला के पास इसी वर्ष महावा नदी पर पुल बना है। बीते दिनों आई बाढ़ और वर्षा के बाद पुल का एप्रोच मार्ग पूरी तरह से पानी में बह गया और पुल का आवागमन प्रभावित हो गया था। जिसकी वजह से क्षेत्र के 5 गांव को काफी दिक्कत हो रही थी। इसको लेकर जिला प्रशासन और शासन स्तर पर शिकायत की गई। जिसके बाद सेतु निगम के परियोजना उप प्रबंधक श्री वीके मौर्य के निर्देश पर ठेकेदार ने मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। जल्द ही पूरा एप्रोच मार्ग फिर से ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ से जगह-जगह पुलिया और सड़क कट जाने से ग्रामीणों को आवागमन मुश्किल हो गया है। दैनिक जरूरतों की वस्तुओं के लिए व ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लिया जाए। हजरतपुर क्षेत्र में रामगंगा की बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं।

एडीएम संतोष कुमार वैश्य, एसडीएम रामशिरोमणि, सीएमओ डा. प्रदीप वाष्र्णेय समेत पूरी टीम ने नाव से बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर हालात का जायजा लिया। हर्रामपुर, मौजमपुर, शेरपुर, गढ़िया पैगंबरपुर, नवादा बदन, लालपुर खादर, कुंडरा मजरा समेत दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ से प्रभावित भूमि का क्षेत्रफल 309 हेक्टेयर और जनसंख्या 5041 है।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago