Breaking News

स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस दम्पति के समर्थन में आयीं मेनका गांधी, बोलीं-साजिश के तहत हटाया गया

विष्णु देव चांडक, बदायूं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस दम्पति के समर्थन में खुलकर आ गयी हैं। मेनका गांधी का कहना है कि आईएएस खिरवार दंपती को साजिश के तहत दिल्ली से हटाया गया है। उन लगे आरोप पूरी तरह झूठे हैं। मेनका ने केन्द्र सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ये कौन सा तरीका है कि किसी को भी उठाकर कहीं भी फेंक दिया। हालांकि यह भी बोलीं कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भी अच्छे अधिकारियों की जरूरत है।

पूर्व मंत्री शनिवार को बदायूं में दातागंज क्षेत्र के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया के आवास पर उनसे मिलने आई थीं। वह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। यहां मेनका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्व विधायक अवनीश कुमार से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं। उनके स्वास्थ्य का हाल जानने ही वह यहां आई हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने दिल्ली के स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस दम्पति पर बोलीं- वह आईएएस खिरवार को अच्छी तरह से जानती हैं। उन पर जो आरोप लगे हैं वह बिल्कुल झूठे हैं। वह बहुत ही काबिल अधिकारी हैं। लोगों की बात सुनते हैं और उन पर कार्रवाई भी करते हैं। इसीलिए उन पर जो कार्रवाई की गई है वह बिल्कुल गलत है। मेनका ने कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश ऐसी जगह नहीं है जो सजा के रूप में तैनाती का मुद्दा बनाया जाए। इन प्रदेशों में भी काबिल लोगों की जरूरत है। भाजपा सांसद ने सरकार की कार्रवाई पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह तरीका क्या हुआ कि किसी को भी उठाकर कहीं भी फेंक दिया। इससे दिल्ली का नुकसान हुआ है। साजिश के तौर पर उनको वहां से हटाया गया है।

इसके बाद सांसद थोड़ी देर रुकने के बाद बरेली रवाना हो गईं। भाजपा सांसद के साथ नगर पालिका परिषद बदायूं की चेयरमैन दीपमाला गोयल, राणा प्रताप और मोनिका गंगवार भी मौजूद थीं।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

9 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

40 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago