Bareilly News

बरेली : विधायक केसर सिंह के निधन पर सीएम समेत अनेक हस्तियों ने जतायी शोक संवेदनाएं

बरेली। नवाबगंज बरेली के भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार का आज 28 अप्रैल को निधन हो गया। कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। आज दोपहर दोपहर नोयडा के एक हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना से बरेली से लेकर शासन तक शोक की लहर दौड़ गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अनेक विशिष्ट हस्तियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। बरेली लाइव परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

केसर सिंह गंगवार का व्यक्तित्व अत्यंत मिलनसार था। बरेली की राजनीति में वह एक बड़े कद के नेता रहे। जिला परिषद की राजनीति में भी उनका सक्रिय दखल रहा था। वह बसपा के टिकट पर भी एमएलसी रहे थे। वर्तमान में नवाबंगज से भाजपा के विधायक थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य केसर सिंह जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति।।

बरेली के नवाबगंज से लोकप्रिय विधायक श्री केसर सिंह गंगवार जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। उनका निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों सहित समर्थकों को यह दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करें।

-केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री

बेहद दुःखद, बरेली की नवाबगंज सीट से विधायक केसर सिंह गंगवार जी हमारे बीच नहीं रहे। मेरे व भाजपा परिवार के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। ॐ शाँति ॐ शाँति ॐ शाँति।

-संजय सिंह गंगवार, विधायक पीलीभीत

आज एक हथेली सूनी हो गयी : डॉ. सत्येन्द्र सिंह

बरेली वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ और केसर सिंह के मित्र डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि हमारे कार्यक्षेत्र अलग थे, लेकिन मैं भगवत जी और आप साथ-साथ एक-दूसरे की उंगली थामे सालों साल साथ चले फिर आपका और भगवत जी का रास्ता अलग हो गया। मेरे कई पारिवारिक कार्यक्रमों में आप भाभी को भेज देते थे कि यार वहां चच्चू भी होंगे बेकार बहस होगी, तो मैं फिर आ जाऊंगा आपकी भाभी को भेज दूँगा।
मैं भी अजीब ही था! आपकी हार नुझे कभी अच्छी नहीं लगी और भगवत जी की जीत से मैं खुश होता था। दोनों को बिठाके बहुत समझाया कि कार्यक्षेत्र बदल लो, लेकिन …आज एक हथेली सूनी हो गयी भाई। सादर श्रद्धा सुमन

-डॉ सत्येन्द्र सिंह, वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ

पत्रकार हितैषी नवाबगंज बरेली के लोकप्रिय भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार अब हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दे। साथ ही उनके परिवार को यह दःुख सहने की क्षमता प्रदान करें।

-निर्भय सक्सेना, उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष

बीते 26 जनवरी 2021 को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपजा प्रेस क्लब बरेली में झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे लोकप्रिय विधायक बड़े भाई केसर सिंह जी। पता नहीं था कि इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देंगे। कोरोना रुपी काल ने उन्हें हमसे छीन लिया। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

-पवन सक्सेना, उपजा जिलाध्यक्ष बरेली

केसर सिंह गंगवार जी अत्यंत मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी थे। अपने समर्थकों की समस्याओं के निवारण के लिए हमेशा तत्पर दिखायी देते थे। उनकी असमय मृत्यु पर बरेली लाइव परिवार की संवेदनाएं उनके परिजन के साथ हैं। महादेव से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को स्वयं में विलीन करें। ॐ शांति।।

विशाल गुप्ता, एडिटर-इन-चीफ, www.BareillyLive.com, www.BareillyLive.in

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago