Categories: Bareilly NewsNews

भावपूर्ण स्मरण : स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र से प्रेरणा लें युवा

बरेली, 12 जनवरी। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की शिक्षा और आदर्श भारतीय संस्कृति के पटल पर हमेशा प्रकाश पुंज तरह चमकती रहेगी। युवा आज भी उनके जीवन चरित्र से शिक्षा पाकर अपना जीवन धन्यकर सकते हैं, साथ ही देश के भविष्य को और अधिक उज्जवल बनाने में महती भूमिका अदा कर सकते हैै। ऐसे ही विचारों के साथ शहर में विभिन्न संगठनों ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उन्हें याद किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक राजनैतिक संगठनों ने उनकी जयन्ती राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाने का संकल्प दोहराया।

मानव सेवा क्लब ने मंगलवार को कांति कपूूर इण्टर कालेज में स्वामी विवेकानन्द पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें यशी प्रथम, आख्या द्वितीय और आकांक्षा तिवारी तीसरे स्थान पर रहीं। निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अर्पिता गंगवार प्रथम, अदिति सक्सेना द्वितीय और कु. करीना तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग में पूूर्ति शर्मा, मुस्कान और तनिया सक्सेना क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

इन विजय प्रतिभागियों को क्लब अध्यक्ष प्रो. के.ए. वाष्र्णेय, महासचिव सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, इंद्रदेव त्रिवेदी, राकेश विद्यार्थी ने प्रदान किये। इस अवसर पर विशेष रूप से सुधीर कुमार चंदन, नरेश चंद्रअत्रि, ए.एल गुप्ता, राज जौहरी और राजेन्द्र सक्सेना भी मौजूद रहे।

बरेली कालेज की एनएसएस की सभी इकाईयों ने स्वामी विवेकानन्द का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। कालेज में आयोजित एक कार्यक्र्रम में सर्वप्रथम स्वामी जी के प्रतिमा पर प्राचार्य डा. आरबी सिंह, चीफ प्राक्टर प्राक्टोरियल बोर्ड के समस्त सदस्यों एवं समस्त कार्यक्रम अधिकारियों ने माल्यार्पण किया। इसके पश्चात् अपने सम्बोधन में प्राचार्य ने सभी से स्वामी जी के दर्शन को अपने व्यक्तित्व एवं सामाजिक जीवन में आत्मसात् करने की अपील की।

कार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश कुमार आजाद एवं डा. अजय कुमार सिंह ने छात्रों को सरल जीवन उच्च विचार पर जीने की प्रतिज्ञा दिलाई। संयोजन डा. रेनू चैधरी, डा. मनमीत कौर, डा. अर्चना गिरी एवं विकास जैन ने किया। कार्यक्रम में एनएसएस के समस्त छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा युग पुरूष स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पटेल चैक पर सभी चित्रांशों ने युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनायी। कार्यक्रम अध्यक्ष वेदप्रकाश कातिब तथा संचालन अनिलेश सक्सेना ने किया। मुख्य अतिथि बसपा प्रत्याशी कैंट विधान सभा अतुल सक्सेना थे। कार्यक्रम में सुधा सक्सेना, पीएन सक्सना, अरविन्द सक्सेना, सुधीर चंदन, शीला श्रीवास्तव, शलिनी चित्रांश आदि उपस्थित रहे।

श्री विष्णु बाल सदन नरकुलागंज में स्वामी विवेकानन्द जयंती हषोल्लास के साथ मनाई गई। यहां विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता डबराल ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान समय में स्वामी जी के विचारों की प्रासंगिकता के विषय में भी बताया। इस अवसर पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। अंत में सभी विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानन्द जी की शिक्षाओं को अपनाने का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी व राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में गांधी पार्क चैकी चैराहा में पौधारोपण किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने स्वामी जी के पदचिह्न पर युवाओं को चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर अंकित सक्सेना, आमोद शर्मा, सूरज कुमार, नीरज सागर आदि मौजूद रहे।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने स्वामी विवेकानन्द जी का जन्म दिवस फरीदपुर चैधरी में नूरी चैक में धूमधाम से मनाया। इस मौके पर 150 पौधारोपण कर पर्यावरण से प्रदूषण उन्मूलन का संदेश दिया गया। मंच के कार्यकर्ताओं ने मदरसा विनातुल इस्लाम में बच्चों को मिठाइयां बांटी। इसमें उपस्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के रूहेलखण्ड प्रांत के संयोजक मो. इस्लाम सुल्तानी व मो. रियाज, मो. खुर्शीद, ताहिर जमाली, मो. अतहर जावेद, मो. इशराक कौसर, हाफिज इमरान, मो. वसीम आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी जी की जयन्ती पर राष्ट्रीय सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने मनाई। कार्यक्रम में रितिक यादव, विकल्प अग्रवाल, सोनू ठाकुर, विपुल पटेल, पं. दिवाकर गोस्वामी, करूणेश दीक्षित, विपुल पटेल, जितेन्द्र पाल तुषार आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago