रामगंगा नगर आवासीय योजना में सेक्टर 4 में व्यवसायिक भूखण्ड में मै0 सेन्ट्रल यू0पी0 गैस लि0 को सी0एन0जी0 व एल0पी0जी0 फिलिंग स्टेशन की स्थापना हेतु तथा सेक्टर 7 में उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर की स्थापना हेतु भूखंड का आवंटन आवश्यक टेंडर प्रक्रिया पूर्व करने की शर्त के साथ अनुमोदित किया गया।
मै0 केशराज एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा हायर सेकेन्ड्री स्कूल की क्रियाओं हेतु सशर्त अनुमोदन किया गया कि वर्तमान बनी वाउन्ड्री तोडने पर मानचित्र स्वीकृत की कार्यवाही होगी। वेनियन इन्फ्राकाम प्रा0लि0 द्वारा ग्राम विलवा, दोहना, पीतमराम, घंघौरा पिपरिया की कुल भूमि 41 एकड़ पर आवासीय तलपट मानचित्र की सैद्धान्तिक अनुमोदन किया गया। कमिश्नर ने कहा कि इससे बरेली शहर में आवासीय व्यवस्था बढ़ेगी।
रामपुर रोड योजना में पाकीजा नाज रिजवी के भवन को बी0डी0ए0 की वर्तमान दरों पर समायोजित करने का अनुमोदन किया गया। भाऊराव देवरस योजना के अर्न्तगत बिहारमान नगला में निर्मित अल्प आय वर्ग भवनों के आवंटन किये जाने का अनुमोदन हुआ इससे वहॉ अवैध रुप से रह रहे व्यक्तियों को यदि वह लेना चाहेंगे तो प्राथमिकता दी जायेगी। बरेली सहयोजना 2031 तैयार कराने पर बल दिया गया। रामगंगा नगर आवासीय योजना से निर्मित भवनों दुर्बल आय वर्ग तथा अल्प आय वर्ग के निर्मित भवन प्रथम आवत-प्रथम पावत के आधार पर आवंटित करने का अनुमोदन हुआ।
ग्राम पुरनापुर बीसलपुर रोड पर 12804 वर्ग मीटर भूमि पर हायर सेकेण्ड्री स्कूल के निर्माण की विशेष अनुमति का अनुमोदन हुआ। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर डी0एम0 डा0 पिंकी जोवल, उपाध्यक्ष बीडीए डा0 सुरेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…