बरेली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल उत्सव में खिलाड़ियों ने क्रिकेट, वॉलीबाल में हाथ दिखाए। क्रिकेट मैच में नवाबगंज ने गौसपुर को, बिथरी ने नवाबगंज को, भोजीपुरा ने नवाबगंज को, फतेहगंज पश्चिमी ने फतेहगंज पूर्वी को, कलारी ने फरीदपुर को, भुता ने चमअउवा को हराया। फतेहगंज पश्चिमी को धौरा की टीम से हार का सामना करना पड़ा। बालीवॉल में लौंगपुर, फरीदपुर, बिथरी की टीम सेमीफाइनल में पहुंचीं।
यहां खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रेरणास्पद जीवन के बारे में बताया। वहीं पीलीभीत विधायक ने कहा कि युवा देश और पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं। देश को खेल में आगे बढ़ाने के लिये यह अच्छा प्रयास है। इससे पूर्व खेल उत्सव का उद्घाटन पीलीभीत विधायक संजय गंगवार ने किया।
संचालन करते हुए युवा मोर्चा संयोजक वीरपाल गंगवार ने कहा पंडित दीनदयाल जी का जीवन देश के लिए त्याग और समर्पण की भावना को कहानी है। इस दौरान विधायक नवाबगंज केसर सिंह, विधायक बहेड़ी छत्रपाल गंगवार, विधायक बिथरी राजेश मिश्रा, जिला महामंत्री वीरेंद्र गंगवार वीरू, मीडिया प्रभारी धर्मविजय गंगवार, हर्ष वर्धन आर्य, पवन शर्मा, अनिल राणा शिव प्रताप सिंह जी, आदेश प्रताप सिंह, दिगंबर पटेल, रीतराम राजपूत व अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।