बरेली/शाहजहांपुर। यदि आपको अगले दो-तीन सप्ताह में ट्रेन से यात्रा करनी है तो ये खबर आपके लिए ही है। अगले 20 दिन तक ट्रेन का सफर आसान नहीं होगा। सद्भावना एक्सप्रेस समेत अनेक ट्रेनें छह जून से रद्द रहेंगी। दरअसल ये स्थिति सोमवार से शुरू हुए इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्पन्न हुई है। इस दौरान बिहार की ओर जाने और आने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। कुछ ट्रेन रद्द रहेंगी तो कई ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। साथ ही कुछ का रुट परिवर्तन किया जाएगा।
छह जून तक चलने वाले रेलवे के परिचालन सप्ताह के दौरान उत्तर रेलवे के सभी रेल मंडल अपने-अपने मंडल में ट्रेनों को राइट टाइम चलाने की कोशिश करेंगे। इस बीच बिहार के दानापुर समेत कई स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग काम शुरू होने से ट्रेनों की चाल बिगड़ेगी। उत्तर रेलवे ने दानापुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग काम के चलते 25 मई को ही निरस्त और रूट बदल कर चलाई जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी थी। यह स्थिति 22 जून तक बनी रहेगी।
इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना होगा। बिहार होकर आने वाली ट्रेनें देरी से आएंगी। नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी, मालदा टाउन, पंजाब मेल, लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस का इस दौरान टाइम टेबल प्रभावित रहेगा। इसके चलते अमृतसर-सहसरसा के बीच चलने वाली गरीब रथ रविवार को रद्द रही। सोमवार से अपर लाइन की ट्रेनों पर असर दिखने लगा।
जून में ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
13119-13120 सियालदह-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 7 से 18 जून तक और 22355-22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6 से 21 जून तक रद्द रहेगी। 12317-12318 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 9 से 19 जून, 12327-12328 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 11 से 18 जून, 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस नौ से 19 जून तक बिहार की ओर बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी। 21 जून तक कुछ और ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं। डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर प्रभाष राघव ने बताया कि दानापुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग का काम शुरू हुआ है। ऐसे में कुछ ट्रेनों को निरस्त और कुछ को रूट बदल कर चलाने का निर्णय लिया गया है।
अप लाइन पर लिया गया डेढ़ घंटे का सेमी ब्लॉक
रेलवे ने सोमवार को अपलाइन पर डेढ़ घंटे का सेमी ब्लॉक लेकर रेलवे ट्रैक के पत्थरों को सेट करने का काम किया। ब्लॉक दोपहर 2ः15 से 3ः35 बजे तक लिया गया। मुरादाबाद से आई ट्रैक मेंटिनेंस मशीन के जरिए ट्रैक पर यह काम किया गया। अप लाइन पर पत्थर डालने का काम पिछले दिनों पूरा किया गया था। अब तक पत्थरों को सेट नहीं किया जा सका था।