आंवला में बंद रहे बाजार, कस्बों में बंद बेअसरआँवला (बरेली)। महंगाई और व्यापारी विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापार मण्डल का बंद आंवला में सफल रहा। यहां नगर में पूर्णतयं बंदी रही, लेकिन आसपास के कस्बे में रोजाना की तरह बाजार खुले रहे। बता दें कि आज के महाबंद का आह्वान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट ने किया था।

नगर की सभी दुकाने पूरे दिन बंद रही, सुबह से ही उप्र उघोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर में घूमकर बाजार बंद कराया। यहां इन लोगों ने व्यापारियों से खुली दुकाने बंदकर बंदी में सहयोग की अपील की। दिनभर व्यापार मंडल के सदस्य मोटरसाइकिलों से नगर में भ्रमण कर दुकाने बंद रखने का आवाहन करते रहे।

आंवला में बंद रहे बाजार, कस्बों में बंद बेअसरये बाजार रहे पूर्णतः बंद

व्यापार मंडल की अपील पर नगर के गंज त्रिपोलिया, पक्का कटरा, घंटाघर चौक, पुरैना बाजार, किला बजरिया आदि प्रमुख बाजार बंद रहे। बाद में व्यापारियों ने नगर में बाइक रैली निकाली तथा तहसील परिसर में एकत्रित होकर प्रधानमं़त्री को सम्बोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी विशुराजा को सौंपा। यहां पर प्रदेश संगठन मंत्री सुनील गुप्ता ने कहा आज देश का खुदरा व्यापारी अत्याधिक संकट में है। पहले की तुलना में उसका व्यापार दिनोंदिन घटी का शिकार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न जटिलताओं तथा कठिनाईयों का निदान हेतु कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स एवं उप्र उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नेतृत्व में भारत बंद का आवाहन किया गया है। यह बंद पूरी तरह से सफल रहा है। इस अवसर पर रजत अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, मशकूर खान, वेदप्रकाश आनन्द, अमित शर्मा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भानू प्रताप शर्मा, रामगोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

आंवला में बंद रहे बाजार, कस्बों में बंद बेअसरसिरौली। नगर पंचायत सिरौली में बंदी का असर बेअसर रहा प्रतिदिन की तरह ही पूरे कस्वे की दुकाने खुली तथा बाजार में ग्राहकों का भी आना जाना बना रहा आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी खरीदारी करने कस्वे में पहुंचे।

विशारतगंज। नगर पंचायत बिशारतगंज में बंद का असर बेअसर दिखा। यहां रोजाना की तरह ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले तथा बाजार में ग्राहकों की लगातार आवाजाही बनी रही।

अलीगंज। यहां बंदी पूर्ण रूप से सफल रही यहां पर व्यापारियों ने पूरे दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। यहां पर आनन्द प्रकाश गुप्ता, आफाक आलाम, राजेन्द्र कुमार, शारिक कुरैशी, शाहनवाज खान, साजिद खान, विशु गुप्ता, धमेन्द्र गुप्ता, आदि ने व्यापारियें से बंदी में सहयोग करने की अपील की।

error: Content is protected !!