बरेली, लॉकडाउन 4 , आज से खुलेगा बरेली का बाजार, देखें शिड्यूल,

बरेली। लॉकडाउन 4 के तहत प्रशासन ने बुधवार से बाजार खोलने का शिड्यूल मंगलवार रात जारी कर दिया। इस शिड्यूल में बरेली के बाजार को विभिन्न व्यवसायों में वर्गीकृत कर उनके प्रतिष्ठानों को रोजाना खोलने की अनुमति दी गयी है। साथ ही कुछ को सप्ताह में अलग-अलग तीन दिन खोला जा सकेगा। बाजार सुबह नौ बजे से सायं 6 बजे तक ही खुलेगा।

प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बाजार निर्धारित शिड्यूल के अनुसार ही खुलेगा और बंद होगा। सायं सात बजे से सुबह सात बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन और धारा 144 पूरी तरह लागू रहेगी। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान कारोबार के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क आदि के उपयोग के पालन कराने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। साथ ही चेतावनी दी गयी है कि यदि निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो कार्रवाई भी की जाएगी।

By vandna

error: Content is protected !!