BareillyLive: श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड विगत 12 वर्षो से प्रतिवर्ष गरीब परिवार की कन्याओ का विवाह करवाता आ रहा है। ट्रस्ट के सरबराकार पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि ट्रस्ट अबतक लगभग नौ सौ कन्याओ के विवाह करवा चुका है जिसमे दो बार उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री रामनाईक जी मुख्य अतिथि रहे हैं। दिनांक 25 नवंबर 2022 को भी उपासना पुत्री श्री प्रकाश बाबू निवासी नबादा शेखान का विवाह आशीष मौर्य पुत्र श्री रविन्द्र मौर्य के साथ श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे वैदिक हिन्दु रीति-रिवाज से सम्पन्न करवाया गया। विवाह मे वर-वधू पक्ष को भोजन की व्यवस्था के साथ जरूरत का सामान उपहार स्वरूप उपलब्ध करवाया, जिसमे विशेष रुप से इक्यावन बर्तन का डिनरसैट, कुकर, चांदी के पायल, बिछिया, आठ साडी, एक घडी, सूट, लडके के कपडे आदि सामान दिया गया। इस अवसर पंडित सुशील पाठक के साथ अशोक कुमार सक्सेना, पी एस तोमर, बिकास मेहरा, मनीष अग्रवाल का सहयोग रहा जिन्होंने मौके पर उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया।