भमोरा (बरेली)। भमोरा थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर पर ग्रामीणों द्वारा कांवड़ियो के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। एसओ भमोरा जावेद खां ने शिव को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया।  

भंडारे में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए दूध, खीर, गोलगप्पे,  दही-बड़ा, चाऊमीन के साथ भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर संतोष शर्मा, पिंकी शर्मा, मोनू वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, नित्यानद शर्मा, राजकुमार  शर्मा, प्रवीन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूजा-आर्चना करते एसओ भमोरा।

कछला से पहुंचे कांवड़ियों का स्वागत

भमोराः महंत शिव शर्मा के मार्गदर्शन में पुजारी सुरेश राजपूत के साथ बेचेलाल रामकृपाल, परमेश्वरी आदि पिछले 10 सालो से जलाभिषेक कर रहे हैं। कछला से चाढ़पुर पहुंने पर चन्दौआ के ग्रामीणो ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। आज सोमवार को इन सभी शिव बाबा, गोपालपुर में जलाभिषेक किया।

error: Content is protected !!