आंवला-बरेली। रामनगर रोड स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर, परिसर में सती स्थल पर माता राईसती के मेले का शुभारंभ श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ हुआ। प्रातःकाल ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ माता राईसती के गर्भगृह की पूजा अर्चना की। इसी के साथ मेले का शुभारम्भ हो गया।
मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तजन माता राईसती देवी की पूजा अर्चना के लिए आने लगे। तथा पूरे श्रद्धाभाव के साथ माता पर गेंहू, बताशे, फरिया व चुनरी इत्यादि का प्रसाद चढ़ाया तथा मनौतियां मांगीं। मेले में मनोरंजन के सभी संसाधन मौजूद रहे, पालिका द्वारा मेले में साफ-सफाई जल इत्यादि की विशेष व्यवस्थां की गई, वही मेले में पूरे समय पुलिस बल भी मौजूद रहा।
माता राईसती का यह मेला प्राचीन समय से आषाढ़ माह तीन तिथियों में लगता है। मेले की अगली जात गुरूपूर्णिमा पर लगेगी। इसके बाद आने वाले आने वाले गुरूवार को पुनः मेला लगने के साथ ही इसका समापन हो जाएगा।
मान्यता है कि माता राईसती के सती स्थल पर जो भी श्रद्धालु श्रद्धा व आस्था के साथ नारियल, खील, अनाज, बताशे, धूप, दीप का प्रसाद चढाता है, वर्ष पर्यन्त उसके परिवार व घर में त्वचा रोग व महामारी का प्रकोप शांत रहता है। आषाढ़ मास के प्रथम व द्वितीय गुरूवार एवं गुरूपूर्णिमा पर जो भी पूजन कर माता से मनौती मांगेगा माता राईसती उसकी सभी इच्छाएं पूरी करती हैं।
मेले में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अपने कैम्प भी लगाये तथा चाचा नेहरू इण्टर कालेज के स्काउट व गाइड्स ने प्याऊ लगाकर सेवा की।