Categories: Bareilly NewsNews

14 से 24 अक्टूबर तक मनाया जाएगा मातृत्व सप्ताह : डीएम

बरेली। जिलाधिकारी पंकज यादव ने बताया कि 14 से 24 अक्टूबर तक मातृत्व सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जनपद की समस्त चिन्हित गर्भवती महिलाओं को ग्राम सत्र स्थल पर लाकर एएनएम द्वारा उनके स्वास्थ की समस्त जांचे यथा- खून, पेशाब, ब्लड प्रेशर, बजन एवं पेट की जांच की जायेगी।

जांच में पायी जाने वाली जटिल गर्भावस्था वाली हाई रिस्क प्रेगनेन्सी वाली महिलाओं को दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर को डाक्टर की राय व अन्य जॉचो हेतु प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अथवा जिला महिला चिकित्सालय में 102 एम्बुलैन्स से लाया जायेगा ताकि इन महिलाओं की निरंतर जॉच हो सके एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराकर मातृ मृत्युदर एवं शिशु मृत्युदर में कमी लायी जा सके।

सीएमओ डा. विजय यादव ने बताया कि जटिल गर्भावस्था वाली महिलाओं की निरंतर जॉच एवं संस्थागत प्रसव कराने वाली आशा कार्यकत्री को 300 रुपये अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा। इसी प्रकार एएनएम को प्रत्येक गम्भीर जटिलताओं वाली महिलाओं के चिन्हीकरण पर 200 रुपये का पारितोषिक दिया जायेगा। शासन द्वारा जनपद में 49 हजार 310 गर्भवती महिलाओं का चिन्हाकन कर जॉचे, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षित प्रसव कराने आदि उपरोक कार्यवाही करने का लक्ष्य आवादी के अनुपात से दिया गया है।

डा. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि एमओआईसी द्वारा आशा, एएनएम, आंगनवाडी के माध्यम से गर्भवती माताओं का चिन्हीकरण एवं कार्य की माइक्रोप्लान तैयार की जायेगी। जिला स्तरीय अधिकारी पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त होगे। मातृत्व लाभ योजना के विभिन्न कार्या हेतु शासन से धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। मातृत्व सप्ताह का यह दूसरा चरण है। पहले चरण में जनपद में 44169 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित हुई थी जिसमें 4742 जटिल गर्भावस्थ वाली महिलायें पायी गई थी जिनका समुचित इलाज हुआ था।

डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है अन्य विभागों के समन्वय से अभियान पूर्ण करें। नियमित मानीटर हो। इसमें वाहन किराये पर लेने पर, आशा, एएनएम को अतिरिक्त मानदेय, प्रचार हेतु बैनर, होर्डिग लगाने आदि के लिये धनराशि भी दे दी गई है अतः अब किसी प्रकार की शिथिलता नही होनी चाहिए।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago