जांच में पायी जाने वाली जटिल गर्भावस्था वाली हाई रिस्क प्रेगनेन्सी वाली महिलाओं को दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर को डाक्टर की राय व अन्य जॉचो हेतु प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अथवा जिला महिला चिकित्सालय में 102 एम्बुलैन्स से लाया जायेगा ताकि इन महिलाओं की निरंतर जॉच हो सके एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराकर मातृ मृत्युदर एवं शिशु मृत्युदर में कमी लायी जा सके।
सीएमओ डा. विजय यादव ने बताया कि जटिल गर्भावस्था वाली महिलाओं की निरंतर जॉच एवं संस्थागत प्रसव कराने वाली आशा कार्यकत्री को 300 रुपये अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा। इसी प्रकार एएनएम को प्रत्येक गम्भीर जटिलताओं वाली महिलाओं के चिन्हीकरण पर 200 रुपये का पारितोषिक दिया जायेगा। शासन द्वारा जनपद में 49 हजार 310 गर्भवती महिलाओं का चिन्हाकन कर जॉचे, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षित प्रसव कराने आदि उपरोक कार्यवाही करने का लक्ष्य आवादी के अनुपात से दिया गया है।
डा. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि एमओआईसी द्वारा आशा, एएनएम, आंगनवाडी के माध्यम से गर्भवती माताओं का चिन्हीकरण एवं कार्य की माइक्रोप्लान तैयार की जायेगी। जिला स्तरीय अधिकारी पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त होगे। मातृत्व लाभ योजना के विभिन्न कार्या हेतु शासन से धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। मातृत्व सप्ताह का यह दूसरा चरण है। पहले चरण में जनपद में 44169 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित हुई थी जिसमें 4742 जटिल गर्भावस्थ वाली महिलायें पायी गई थी जिनका समुचित इलाज हुआ था।
डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है अन्य विभागों के समन्वय से अभियान पूर्ण करें। नियमित मानीटर हो। इसमें वाहन किराये पर लेने पर, आशा, एएनएम को अतिरिक्त मानदेय, प्रचार हेतु बैनर, होर्डिग लगाने आदि के लिये धनराशि भी दे दी गई है अतः अब किसी प्रकार की शिथिलता नही होनी चाहिए।
Bareillylive : चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक…
Bareillylive : श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेब मंदिर श्यामगंज बरेली मे आज मार्गशीर्ष मास के…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष शपथ…
बरेली@BareillyLive. इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की मासिक बैठक आज भवन में आयोजित की गयी जिसमें…
Bareillylive : बरेली के जाने माने प्रोफेसर अंशुल कुमार ने आज ग़ाज़ियाबाद के अजय कुमार…
Bareillylive : समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कालीबाड़ी में पूर्व वित्त…