बरेली @BareillyLive. मौर्य जागृति मंच के तत्वावधान में होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन अशोकनगर मढ़ीनाथ में किया गया। कवि सम्मेलन में कवियों ने जहां लोगों को गुदगुदाया, वहीं राम पर गीत सुनाकर कवियित्री ने कवि सम्मेलन में रामनाम संकीर्तन का आनन्द बर्षा दिया। संचालक कवि रोहित राकेश ने अपने कौशल से समां बांधे रखा।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मौर्य जागृति मंच के संरक्षक लाल करन मौर्य, डॉ एम एल मौर्य एवं मौर्य बंधुओं ने भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। इस बीच मंच के अध्यक्ष सूर्यकांत मौर्य ने संगठन के संरक्षकों का फूल माला एवं पंचशील पटका पहना कर सम्मान किया।
मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने होली मिलन और मेलों को सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग बताया। साथ ही नवसम्वत 2080 और नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कवियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ के.एम अरोड़ा ने मौर्य समाज से भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद कवियत्री स्नेहा सिंह द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने से कवि सम्मेलन शुरु हुआ, देर तक चलता रहा।
कवियत्री स्नेहा सिंह ने कहा-
द्वेष अहंकार ना हो मन में विकार, और गालों पर प्रेम का गुलाल होना चाहिए
मन में मिरदंग हो, हृदय में उमंग हो गिले-शिकवों का न सवाल होना चाहिए।
अपने काव्य पाठ के दौरान कवि विश्वजीत निर्भय ने कहा
कोई अच्छा बुरा हो प्यार से मिलते चले जाना,
यही है बुद्ध के दर्शन, कि बस चलते चले जाना।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बरेली कॉलेज बरेली के निवर्तमान हिंदी विभागाध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ एसपी मौर्य ने कहा
हे मौर्य वंश के अवतंश उठो, हुंकार भरो बस एक बार।
फिर भारत भूमि पुकार रही, पहचानो इस युग की बयार।।
कार्यक्रम मैं गीतकार उपेंद्र सक्सेना ,हास्य कवि राजीव गोस्वामी ने भी काव्य पाठ से विश्व शांति का संदेश दिया।
कवि सम्मेलन का संचालन प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने करते हुए कहा
अंतः करण से हो जाता शुद्ध है,
वो ही बन जाता महात्मा बुद्ध है।।
सम्मेलन में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल को एवं महानगर अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर के अरोड़ा को मंच के अध्यक्ष सूर्यकांत मौर्या ने शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में दरबार लाल मौर्य नितेश मौर्य का विशेष सहयोग रहा एडवोकेट श्री कृष्ण मौर्य बबलू ,राजेश मौय,र् अमन कुमार मौर्या, अनुराग मौर्य, देवेंद्र मौर्या, भगवतशरण मौय,र् डॉ एनके मौर्य, रघुवीर शरण मौर्य, अजय सिंह, आनंद मौर्य, सागर मौर्य, आरेंद्र मौर्य, मंगलसेन मौर्या, बीडी मौर्या, प्रेम मौर्य, सर्वेश मौर्य, ओम प्रकाश मौय,र् तोताराम, भूपेंद्र मौर्य और एडवोकेट चंद्रपाल मौर्य आदि उपस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…