आंवला लोकसभा, आंवला, लोकसभा चुनाव 2019, मायावती , बसपा प्रमुख मायावती , जुमलेबाजी ,

बरेली। आंवला लोकसभा में देवचरा में शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बसपा प्रमुख मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां गठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर बोला। उन्होंने कहा कि नमो-नमो वाले जा रहे भीम वाले आ रहे हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि चुनाव में जुमलेबाजी काम नहीं आएगी। छोटे-बड़े चौकीदार मिलकर जितनी ताकत लगा लें इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए वे बोलीं कि पिछले चुनाव में किए वायदों का एक चौथाई भी काम नहीं किया। केन्द्र ने कांग्रेस की तरह दिलतों पिछड़े अल्पसंख्यक का कोई भला नहीं किया। इस बीच समर्थक नारेबाजी करने लगे, इस पर मायावती बोंली कि आप लोग ध्यान से मेरी बात सुनो।

भाजपा के देश में घोषणा पत्र में अच्छे दिन आने वायदे खोखले साबित हुए हैं। 15 लाख देने का वायदा भी गरीबों का मजाक उड़ा रहा है। कांग्रेस पर भी मायावती खुलकर बोलीं। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस भी अब लालची वायदे कर रही है। कांग्रेस द्वारा विकास न किए जाने के कारण ही वह सत्ता से बाहर चली गई। अब कांग्रेस 6000 रुपये देने की बात कहती है, लेकिन उससे कोई लाभ नहीं होने वाला। लोग भाजपा और कांग्रेस के बहकावे में कतई न आएं।

उन्होंने कहा कि पहले मोदी को फिर योगी को सत्ता से अलग करना होगा। महिला टिकट को लेकर उन्होंने कहा कि आंवला से कोई लोकल महिला सामने नहीं आई तो बिजनौर जिले से टिकट दिया है। उन्होंने धर्मेन्द्र यादव को बदायूं से उतारा है इनको जिताने के लिए हाथी और साइकिल वाले बटन की लोगों से अपील की। चुनाव आयोग द्वारा चुनावी जनसभा पर लगाई गई रोक पर उन्होंने कहा कि वह दो दिन बाद भाषण को पढ़ रही हैं।

वे चाय वाले हैं तो हम दूध वाले : अखिलेश

मैनपुरी की जनसभा में शिरकत करके देवचरा पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वे चाय वाले हैं तो हम दूध वाले हैं। अच्छी चाय अच्छे दूध के बगैर नहीं बनती। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार चौकीदार और उसकी पार्टी को उखाड़ फेंके।

error: Content is protected !!