Breaking News

बसों को लेकर राजनीति में मायावती का “तड़का”, किराया वसूलने पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को एक के बाद एक कुल 2 ट्वीट कर राजस्थान के कोटा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश छोड़ने के लिए किराया वसूलने का मुद्दा उठाया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बसों को लेकर चल रही राजनीति में बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को जोरदार “तड़का” लगाया। उन्होंने कांग्रेस की राजस्थान सरकार पर लॉकडाउन में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को कोटा से उत्तर प्रदेश की सीमा तक छोड़ने की एवज में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से बसों का किराया मांगने पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा, “राजस्थान की कांग्रेसी सरकार का यह कृत्य उनकी कंगाली और अमानवीयता को प्रदर्शित करता है। दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति दुखद है।”

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को एक के बाद एक कुल 2 ट्वीट कर राजस्थान के कोटा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश छोड़ने के लिए किराया वसूलने का मुद्दा उठाया। कहा, “राजस्थान की कांग्रेसी सरकार द्वारा कोटा से करीब 12,000 युवा-युवतियों को वापस उनके घर भेजने पर हुए खर्च के रूप में यूपी सरकार से 36.36 लाख रुपये और देने की जो मांग की गई है, वह उसकी कंगाली और अमानवीयता को प्रदर्शित करता है। दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति दुखद है।”

मायावती ने आगे लिखा है, “कांग्रेस की राजस्थान सरकार एक तरफ कोटा से यूपी के छात्रों को अपनी कुछ बसों से वापस भेजने के लिए मनमाना किराया वसूल रही है तो दूसरी तरफ अब प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश में उनके घर भेजने के लिए बसों की बात करके जो राजनीतिक खेल खेल कर रही है, यह कितना उचित और कितना मानवीय है?”

गौरतलब है कि कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन में फंसे कुछ छात्रःछात्राओँ को कोटा से यूपी सीमा तक छोड़ने के एवज में उत्तर प्रदेश सरकार से 36 लाख रुपये बसों का किराया और 19.50 लाख रुपये डीजल का वसूला है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने इनके बिलों का भुगतान कर दिया है। दरअसल, कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान सरकार से अनुरोध किया था कि वह अपनी कुछ बसों से वहां पर शेष बचे बच्चों को यूपी की सीमा मथुरा या आगरा तक पहुंचा दें। वहां से इन्हें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों से घर भेज दिया जाएगा। इस पर राजस्थान सरकार ने 94 बसों का इंतजाम किया था। वहीं, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की झांसी से गई बसों में डीजल कम पड़ा तो 320 बसों में डीजल भी राजस्थान के डीजल पंपों से लिया गया था। 

चक्रवाती तूफान अम्फान तूफान से तबाही पर जताया दुख

बसपा प्रमुख मायावती ने पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में आए अम्फान तूफान से तबाही पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “एम्फन तूफान के तांडव से खासकर पश्चिम बंगाल में जो व्यापक तबाही और बर्बादी हुई है वह अति दुखद है। जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। ऐसे में खासकर केंद्र सरकार को आगे बढ़कर हर प्रकार से राज्य को वहां के हालात सामान्य बनाने में मदद करनी चाहिए।”

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

7 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

7 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

7 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

8 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago