Bareilly News

बरेली को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु महापौर एवं नगर आयुक्त ने किया पत्रकारों से संवाद

BareillyLive : बरेली नगर निगम के द्वारा कम्पनी गार्डन में बरेली महानगर की स्वच्छता के संदर्भ में एक विमर्श गोष्ठी का कल आयोजन किया गया। जिसका विषय था ‘स्वच्छता महोत्सव बरेली… मीडिया बन्धुओं के साथ बैठक’ के माध्यम से बरेली को साफ-सुथरा एवम् सुन्दर बनाने हेतु पत्रकार बंधुओं के साथ बरेली नगर निगम के मेयर उमेश गौतम, नगर आयुक्त निधि गुप्ता ‘वत्स’, अपर नगर आयुक्त अजित सिंह ने पत्रकारों से संवाद के माध्यम से विचार – विमर्श किया। इस वार्ता में न केवल बरेली की स्वच्छता को लेकर विचारों को आदान – प्रदान हुआ, अपितु नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा पत्रकारों के द्वारा दिए गये सुझावों को भी नोट (रेखांकित) कर भविष्य में बरेली को और अधिक सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने का आश्वासन भी दिया गया।

बैठक में मेयर उमेश गौतम ने कहा कि बरेली को हम तभी और भी स्वच्छ रख सकते हैं जब बरेली की जनता भी अपना दायित्व समझते हुए शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। इसके लिए उन्होंने देश में स्वच्छता रैंकिंग में पहले स्थान पर रहने वाले इन्दौर नगर निगम का उदाहरण प्रस्तुत किया। जहां की जनता भी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए नगर निगम प्रशासन का सहयोग करती है, और अनावश्यक रूप से इधर – कूड़ा फेंकने से बचने का प्रयास करती है ताकि इन्दौर शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखा जा सके। यही कारण है कि आज इन्दौर पूरे देश में स्वच्छता के मामले में पहले पायदान पर हैं। बरेली भी एक दिन इन्दौर की भांति स्वच्छ एवं सुन्दर रहे इसके लिए बैठक में बरेली की जनता को जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरुक करने पर सभी के द्वारा बल दिया गया। इस अभियान की शुरुआत हम सब मिलकर शहर के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के संबंध में जागरूकता की जानकारी देकर कर सकते हैं, जिसमें अध्यापकों की सहयोग भी नितान्त आवश्यक है। बैठक में सार्थक चर्चा के उपरान्त अन्त में उपजा प्रेस क्लब बरेली के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने निगम के अधिकारियों एवं मेयर उमेश गौतम से कहा कि इस तरह की परिचर्चा के लिए वार्षिक की जगह त्रिमासिक बैठकों का आयोजन नगर निगम के द्वारा किया जाना शहर के लिए ज्यादा लाभदायक सिद्ध हो सकता है। उनके इस सुझाव को भी भविष्य में अमल में लाने की प्रतिबद्धता नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा दी गई। ‘ इस स्वच्छता महोत्सव…. पत्रकार बैठक ‘ में बरेली प्रिंट एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु, उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन सक्सेना, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, संजीव गम्भीर, अशोक लोटा मुरादाबादी , सिटी न्यूज सम्पादक अजय मिश्रा आदि पत्रकारगण एवं नगर निगम के अन्य अधिकारीगण, जेड.एस.ओ. नगर निगम राजेश कुमार, नगर निगम की ओर से ईवेंन्ट फोटो जर्नलिस्ट सुनील शर्मा आदि के साथ – साथ निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’बरेली।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago