MBBS छात्रा Suicide Case :पांच दिन में 27 बार एक दोस्त से बात की अनन्या ने

बरेली।SRMS मेडिकल कॉलेज में MBBS की छात्रा ने पंखे से लटककर की गयी आत्महत्या मामले में जांच के चलते काल डिटेल निकलवाई गयी । काल डिटेल के अनुसार MBBS की छात्रा अनन्या ने पांच दिन में 27 बार अपने बचपन के करीबी दोस्त से बात की है। हालांकि उसकी काल ज्यादा लंबी नहीं है। अपने मम्मी और पापा से ज्यादा उसकी दोस्त से बात हुई है।

काल डिटेल देखकर भोजीपुरा पुलिस ने छात्र और उसके पापा से मोबाइल पर बात की है। उन्होंने कहा कि अनन्या के घर से उनके पारिवारिक संबंध हैं। उनका आना जाना है कोई और बात नहीं है। अनन्या के मोबाइल की काल डिटेल गुरुवार को ही पुलिस ने निकलवा ली थी, लेकिन रात होने की वजह से काल डिटेल की जांच पड़ताल नहीं हो पाई थी। काल डिटेल की छानबीन में भोजीपुरा पुलिस ने देखा कि छह सितंबर को एक ही काल छात्रा ने रिसीव की है। उसने पांच सितंबर को रात दस बजे के बाद किसी से कोई बात नहीं की है। इससे पहले उसकी बात अपने करीबी दोस्त से तीन मिनट हुई है।

अनन्या के पिछले पांच दिनों के रिकार्ड में सबसे ज्यादा उसने अपने दोस्त से ही बात की है। 27 काल दोनों ओर से हुई हैं। जिस पर पुलिस ने उस नंबर की आईडी निकलवाई। जिस लड़के की आईडी निकलकर आई है। वह गेल अपार्टमेंट में ही रहता है। हालांकि पुलिस ने लड़का और उसके पिता व अनन्या के पिता से बात कर ली है। इस काल डिटेल से पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।

अनन्या के सिर में दर्द हो रहा था। उसे हास्पिटल क्यों नहीं ले जाया गया। वह दर्द से परेशान थी। एक दिन पहले भी दर्द की वजह से उसने क्लास छोड़ा था। इसकी जानकारी मुझे क्यों नहीं दी गई। पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दो दिन बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पाई कि मेरी बेटी की मौत की वजह क्या है। किन कारणों से वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई। —-अनादि दीक्षित, अनन्या के पिता।

अनन्या के परिवार वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। इस वजह से पुलिस के हाथ भी बंधे हैं। बगैर लिखापढ़ी के हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। वह तहरीर दें। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। काल डिटेल निकलवाई गई है। मोबाइल का लॉक खुलवाने का प्रयास हो रहा है। जिससे मौत का राज सामने आ सके। ———- जोगेंद्र कुमार, एसएसपी

बता दें कि श्रीराममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रही अनन्या दीक्षित की लाश  छह सितंबर को हास्टल के एक कमरे में छत के पंखे से बंधे दुपटृटे के सहारे फांसी पर लटकी पायी गयी। वह नोयडा के सेक्टर 62 निवासी अनादि दीक्षित की बेटी थी। अनन्या के पिता इंजीनियर हैं। अनन्या उनकी इकलौती संतान थी। बीती 24 अगस्त को उसने एमबीबीएस में प्रवेश लिया था।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago