income tax raid on B.L. Agro bareillyबरेली। बीएल एग्रो इण्डस्ट्रीज के एमडी घनश्याम खंडेलवाल ने आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई खत्म होने के बाद सफाई दी। बोले- न तो मेरे पास काला धन या बेनामी संपत्ति है, न ही मैंने कुछ घोषित किया है। इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है तो जरूर किसी का दबाव रहा होगा। कहा मेरी कंपनी में कोई भी चीज एकाउण्ट्स से बाहर नहीं है। अफसर सरकारी काम करते रहे। उन्होंने जो पूछा उसका जवाब दिया गया।

आयकर विभाग की रेड खत्म होने के बाद घनश्याम खंडेलवाल ने सबसे पहले अपने समर्थकों का धन्यवाद किया। बताया कि अधिकारियों ने पहले पांच सौ करोड़ सरेंडर करने को कहा। फिर दो सौ करोड़ कहने लगे। मैं सही हूं इसलिए उनके दवाब में नहीं आया। मेरे साथ 14 सौ कर्मचारियों का परिवार जुड़ा है। नियम कानून के बदौलत ही एक स्तर व गुणवत्ता बनाई है। यह एशिया की बेस्ट फैक्ट्री है। इतना बड़ा कारोबार है तो 40-50 लाख की कमी हो सकती है, लेकिन अफसरों के कैलकुलेशन का तरीका है। वो जो मांगेंगे हम उन्हें देंगे।

उन्होंने बताया कि कोलकाता की जिन कंपनियों की बात सामने आ रही है वो हाईकोर्ट के आदेश पर मर्ज हुई थी। लवली टाईअप और विकट्री कंपनी दो सौ करोड़ का इंवेस्टमेट करना चाह रही है। फर्जी कंपनियां खोलने के आरोप पर कहा-कौन कंपनी बनवा रहा है कौन बंद कर रहा, मुझे जानकारी नहीं।

 

 

error: Content is protected !!