slaughter house closedबरेली। बकरे का स्लाटर हाउस बंद कराने पर कारोबाारी भड़क गये और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर स्लाटर हाऊस खुलवाने की मांग की है। आॅल इंडिया जन सेवा कमेटी के अध्यक्ष नदीम कुरैशी के नेतृत्व में बकरा मीट कारोबारी नगर आयुक्त से मिले और ज्ञापन देते हुए बताया कि बिना सूचना के बकरे का स्लाटर हाऊस बंद कर दिया गया है।

बंद कराने आये लोगों के जानकरी की गई तो पता चला कि यह कार्रवाही नगर निगम द्वारा की गई है। कमेटी ने लोगों ने यह भी बताया है कि यह स्लाटर हाऊस का लाइसेंस हैं। उसके बाद भी बंद कराने की कार्यवाही की गई है। स्लाटर हाऊस बंद होने से सैकड़ों परिवारों के सामने रोजीरोटी का संकट आ गया है। बकरा मीट कारोबारियों ने स्लाटर हाउस को चालू करने की मांग की है।

error: Content is protected !!