May 17, 2024

The Voice of Bareilly

मेधा ने करायी बजट पे चर्चा, एक्सपर्ट ने विद्यार्थियों को बताये फायदे और तथ्य

BareillyLive : मेधा लर्निंग फाउंडेशन के द्वारा एक एक्सपर्ट टॉक आज बरेली के साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय कॉलेज में आयोजित की गई। इस टॉक का थीम था “बजट पे चर्चा”। इस टॉक में चार्टेड अकाउंटेंट श्री विशाल अग्रवाल थे। जिनके पास बीस साल से ज्यादा का अनुभव है। और इनकी फर्म का नाम विशाल अग्रवाल एंड एसोसिएट्स है। उन्ही के सहयोग से ये टॉक सक्सेसफुल रही। कॉलेज फैकल्टी से डॉ प्रज्ञा रावत, डॉ गीता अग्रवाल, डॉ श्वेता अग्रवाल और प्रगति अग्रवाल मौजूद रहे। सी. ए. ने बजट के बारे में बहुत सारी जानकारी दी। जैसे बजट के बुलेट प्वाइंट्स, बजट से आगे क्या चेंजेज आयेंगे भारत में, इनकम टैक्स स्लैब नॉलेज और कैसे इस बजट से आगे फायदा होगा। इसके अलावा किस प्रकार से स्टूडेंट्स C.A का एग्जाम क्वालीफाई कर सकते है। B.Com, M.Com करने के बाद किस किस फील्ड मे स्टूडेंट्स जा सकते हैं। इस टॉक मे कॉमर्स, इकोनोमिक्स, इंग्लिश, सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट की छात्र मौजूद रहे। स्टूडेंट रिलेशनशिप मैनेजर फहद आलम ने बताया मेधा एक नॉट फॉर प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है जो स्टूडेंट्स को रोजगार व स्किल ट्रेनिंग देती है। मेधा स्टूडेंट्स को २१ सेंचुरी स्किल्स की ट्रेनिंग देती है। मेधा का प्रोग्राम जैसे करियर एडवांसमेंट बूटनकैंप ( Career advancement boot camp) के अंदर ही ये इंडस्ट्रियल विजिट आयोजित की गई है । मेधा का प्रोग्राम ३० दिन का होता है जिसमे हर दिन सेशन होता है और इसमें स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम सॉल्विंग, पब्लिक स्पीकिंग, डिसीजन मेकिंग, टीम वर्क, गोल सेटिंग स्किल्स को सिखाया जाता है। मेधा का उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग के बाद स्किल्स से अच्छा रोजगार मिले। मेधा लगभग ३०००० स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग व ६००० को प्लेसमेंट दे चुकी है। इस कार्यक्रम का संचालक मेधा के स्टूडेंट रिलेशनशिप मैनेजर फहद आलम ने किया। कार्यक्रम में मेधा से एरिया मैनेजर अंकांक्षा पांडेय, फहद आलम और इलमा परवीन शामिल रहे।