मोहल्ला घेरसिताब राय गौसिया चौक और नगर के समीपस्थ ग्राम मनौना में पंचायत घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अव्यवस्थाओं के साथ बुखार पीडितों का परीक्षण किया। इन मरीजों को दवाईयां वितरित कीं। साथ ही मलेरिया, टाइफाइड की आशंका वाले मरीजों के खून की जांच भी की गई।
एक अन्य शिविर पालिका चेयरमैन के आवास पर लगाया गया था। इस कैम्प में स्वयं चेयरमैन ने सबसे पहले अपना परीक्षण कराया। यहां पर करीब 300 मरीजों का डॉ. रजनीश ने अपनी टीम के साथ परीक्षण किया तथा दवाईयां वितरित कीं। मरीजों की खून के सैम्पिल लेकर उनको सीएचसी परीक्षण हेतु भेजा तथा मरीजों से सीएचसी पर पहुंचकर इलाज कराने बात कही।
डॉक्टर का कहना है कि सीएचएसी व नगरिय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल मिलाकर 1000 नए मरीज प्रति दिन बुखार, मलेरिया से पीडित आ रहे हैं जिनका परीक्षण कर उनको दवाएं दी जा रही है। वहीं मनौना ग्राम पंचायत घर भी रामनगर सरकारी अस्पताल की टीम ने अव्यवस्थाओं के बीच दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच कैम्प लगाकर करीब 200 मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दीं।
आंवला सीएचसी के कैम्प मं रामाशीष, राकेश वर्मा, सुहेल आदि मौजूद रहे, वहीं चेयरमैन संजीव सक्स्ेना ने पूरे समय कैम्प मेंं मौजूद रहकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको दवाएं वितरित कराई। यहां पर दुर्गेश सक्सेना, विशम्भर दयाल, इन्द्रभान सिंह, आशू एडवोकेट आदि ने सहयोग प्रदान किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…