बरेली। डीजे, ढोल-बाजा और आतिशबाजी वाली शादियों के बहिष्कार की अपील को मुस्लिम धर्मगुरुओं का व्यापक समर्थन मिला है। गौरतलब है कि दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने शादी-विवाह में दिखावा और फिजूलखर्ची रोकने के लिए कुछ दिन पहले इस तरह की अपील की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि जहां भी डीजे, ढोल-बाजा और आतिशबाजी व अन्य किसी तरह की फिजूलखर्ची और दिखावा हो रहा हो, काजी वहां निकाह न पढ़ाएं।
दरगाह आला हजरत पर गुरुवार को हुई उलेमा और मौलानाओं की बैठक में मुफ्ती सलीम नूरी, मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी, शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम, कारी अब्दुर्रहमान क़ादरी, काज़ी शहीद आलम, मुफ्ती आकिल रज़वी आदि ने मुस्लिमों से ऐसी शादियों का बहिष्कार करने की आपील की जिनमें दिखावा और फिजूलखर्ची होती है।
बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि खड़े होकर खाना और शादियों में बेपर्दगी के साथ ही शराब और नशे के खिलाफ भी अभियान छेड़ा जाएगा। इस सामाजिक बुराई के विरोध में देश की सभी खानकाहों को आगे आना चाहिए। मुफ्ती कफील हाशमी ने कहा कि हर मोहल्ले में 10-10 लोगो की टीम तैयार कराई जाए और लोग इस सामाजिक बुराई को रोकने के लिए आगे आएं। कारी अब्दुर्रहमान क़ादरी ने कहा कि देशभर की खानकाहों और दरगाहों के सज्जादागान आपसी इख़्तिलाफ़ छोड़कर औरइत्तेहाद पर ज़ोर देकर इस मसले पर आगे आएं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…