Bareilly News

धर्मपाल की मौजूदगी में हुई आंवला पालिका बोर्ड की बैठक, कई प्रस्ताव पास तो अनेक खारिज

आंवला (बरेली)। चेयरमैन संजीव सक्सेना की अध्यक्षता और पूर्वमंत्री धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में शनिवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर पालिका सदस्यों ने सहमति जताई तो कई प्रस्तावों को एकराय से खारिज भी कर दिया। एजेण्डे में शामिल कई बिन्दुओं पर विरोधाभास भी हुआ, तो जलमूल्य बढ़ाये जाने पर विधायक सहित सभी ने इसका विरोध किया।

आंवला नगर पालिका बोर्ड की बैठक शनिवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई तो एजेण्डे के प्रथम प्रस्ताव यूजर चार्जेज/कैंरिग चार्जेज लगाने का सभी सदस्यों ने एकराय होकर मुखर विरोध किया। इसके अलावा जलमूल्य 30 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 50 रूपये किये जाने का भी सदस्यों ने विरोध किया। डा.एपीजे अब्दुल कलाम सौरपुंज योजना, पं. दीनदयाल नगर विकास योजना, आदर्श नगर योजना, कान्हा गौशाला योजना, अन्त्येष्टि स्थल, नगरीय झील/तालाब/ पोखर संरक्षण योजना व अन्य योजना के अन्तर्गज धनराशि अवमुक्त कराने हेतु चेयरमैन व ईओ को अधिकृत करने पर सभी सदस्यों ने जमकर विरोध किया। इसके अलावा उपजिलाधिकारी व मुंसिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट परिसर मे निर्माण कार्य के सम्बन्ध में सभासदों ने कहा कि पहले नगर के वार्डों में विकास कार्य कराये जायें।

शीत लहर में गरीबां को वितरित करने हेतु पांच हजार कम्बल खरीदने, अलाव हेतु लकड़ी क्रय, पार्कों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइटों को चालू व बंद करने हेतु उपकरण व कर वसूली को तेज करने के प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की।

ये रहे उपस्थित

बैठक में ईओ राजेश सक्सेना, जेई अजीम शाहनवाज, पंकज चन्द्रा, दीपक चंद्रा सहित पालिका सदस्य रामपाल गुप्ता, बॉबी अग्रवाल, रामवीर प्रजापति, रेखारानी, मो. समर, गुलाम साबिर, इरफान सिद्दीकी, सचिन गुप्ता, लालमन मौर्य, अमर प्रकाश मौर्य, वीरेन्द्र सिंह वीरू, नफीस अहमद, रईस अहमद कल्लू, अलाउद्दीन अंसारी, जाहिद खां, ललिता, शगुफ्ता सैफी, चन्द्रशेखर, रजतराज प्रेमी आदि मौजूद रहे।

कर देने की आदत डाले जनता-धर्मपाल

बोर्ड की बैठक में पहुंचे पूर्व मंत्री विधायक धर्मपाल सिंह ने सभी सदस्यों से कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में वह भी सहभागिता निभाएं। अपने अपने वार्डो में स्वयं जाकर सफाई आदि कार्यों का निरीक्षण करें तथा स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक करें। उन्होंनं कहा कि जनता को कर देने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि जनता के द्वारा दिए गए करों से ही विकास कार्य होते है। हालांकि विधायक ने जलमूल्य बढ़ाने पर इसका विरोध कर रहे सदस्यों के साथ अपनी सहमति भी दर्ज करायी।

सदस्यों ने मांगा आय-व्यय का ब्यौरा

बैठक मे मौजूद वरिष्ठ सभासद रामपाल गुप्ता ने ईओ व चेयरमैन से कहा कि पिछले दो वर्षों के आय व व्यय की छायाप्रति सभी सदस्यों को उपलब्ध कराएं तथा भविष्य में आय-व्यय के ब्यौरे की छायाप्रति प्रत्येक 6 माह के अन्तराल के बाद सदस्यों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

चेयरमैन व सदस्यों के लिए बनेगा विश्राम गृह

बैठक में पालिका परिसर में चेयरमैन हेतु आवासीय विश्राम स्थल बनाने के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने कहा कि चेयरमैन के साथ ही सभासदों के लिए भी इसी प्रकार का आवास बनाया जाए जिस पर सभी ने अपनी सहमति दे दी। यहां पर सदस्यों ने कहा कि जब तक बोर्ड की बैठक में पास हुए प्रस्तावों के कार्य पूरे न हो जाए तब तक नए कार्यो के प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में नहीं रखे जाएं।

vandna

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago