सिविल डिफेन्स, हाउस होल्ड रजिस्टर, civil defense,

BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर (सिविल डिफेन्स) बरेली के कटघर पोस्ट की बैठक रविवार को रामपुर रोड स्थित गैलेक्सी वैक्वेट हॉल में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने हाउसहोल्ड रजिस्टर कार्यालय से प्राप्त कर यथाशीघ्र उसे पूरा करने का प्रक्रिया शुरू करने को कहा। उन्होंने पोस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए वार्डन्स की सक्रियता की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की।

विशिष्ट अतिथि डिप्टी डिवीजनल वार्डन उस्मान नियाज ने यातायात माह के दौरान अगले कुछ दिनों में ही यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। आईसीओ अनिल शर्मा ने सभी वार्डनों से फायर फाइटर्स की भर्ती और प्रशिक्षण कराने की अपील की। उन्होंने प्रत्येक वार्डन से कम से कम 10 लोगों को फायर फाइटर्स के रूप में तैयार करने को कहा।

इससे पूर्व बैठक की अध्यक्षता करते हुए पोस्ट वार्डन असद जै़दी ने वार्डनों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान प्रस्तुत किया। बैठक सेक्टर वार्डन वाहिद के सौजन्य से आयोजित की गयी। बैठक में डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद, सेक्टर वार्डन विशाल गुंप्ता, नाजिम हुसैन, नासिर अली, नसीम रज़ा, नईम रज़ा, प्रदीप गुप्ता, वाहिद, मैसेन्जर मीर अफजल और अजमल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!