Bareilly News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति व गंगा समिति की बैठक सम्पन्न

BareillyLive : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय व नगर निगम को निर्देश दिए कि एम0आर0एफ0 सेंटरों पर कूड़े का सेग्रीगेशन प्रत्येक दशा में किया जाये तथा सेग्रीगेशन के पश्चात कूड़े के डिकम्पोस्ट भी किया जाये। उन्होंने कहा कि सेग्रीगेशन हेतु स्थानीय लोगों से संवाद करें तथा उन्हें सेग्रीगेशन के लिये जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि सेग्रीगेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये एक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये। उन्होंने कहा कि सेग्रीगेशन के पश्चात प्राप्त होने वाले प्लास्टिक व पॉलीथिन को बिक्री स्थानीय स्तर पर अथवा बिथरी चैनपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थापित प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट को दे दिया जाये।

इसके अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र में स्थापित एम0आर0एफ0 सेंटर पर सेग्रीगेशन से प्राप्त पॉलीथिन/प्लास्टिक को रीसाइक्लिंग प्लांट को दिया जाये। यह कार्यवाही 03 दिन के अन्दर सुनिश्चित की जाये तथा इसकी अध्यावधिक रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाये। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के जब्तीकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने कहा कि नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से प्रतिबंधित प्लास्टिक के गोदामों को चिन्हित करें और ऐसे गोदामों पर छापा मार कर कार्यवाही की जाये। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड व मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह जनपद के हेल्थकेयर फैसिलिटी सेंटरों का औचक निरीक्षण करने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर लें, जो मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ हेल्थ केयर फैसिलिटी सेंटरों को चेक करें कि बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही प्रकार किया जा रहा है अथवा नहीं। जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रामगंगा नदी के किनारे स्थित ग्रामों में ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर पूजा/हवन सामग्री व कूड़ा आदि रामगंगा में न डाला जाये जैसे संदेश लिखे हुये पोस्टर/बैनर लगाये जाये।

डा0 आलम ने बताया कि जिला गंगा प्लान माह जून में समिति को प्रस्तुत कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने उपायुक्त श्रम एवं रोजगार को निर्देश दिए कि रामगंगा नदी के किनारे 1-2 किमी0 की परिधि के अन्दर चिन्हित ग्राम पंचायतों में स्वयं उपस्थित रहकर तालाबों के जीर्णोद्वार का कार्य प्रारम्भ कराया जाये।   बैठक में पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड व प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड, नगर निगम व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago