मेयर और सभासद नहीं चाहते स्कूल जायें गरीब बच्चे!

बैठक में मेयर डा. तोमर और अन्य सभासदों का इंतजार करते स्कूल चलो अभियान के पदाधिकारी।

बरेली, 11 अप्रैल। अपने शहर के मेयर और सभासद शायद यह नहीं चाहते कि गरीबों के बच्चे स्कूल जायें और पढ़-लिखकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनायें। इसीलिए खुद ही स्कूल चलो अभियान की बैठक बुलवाकर गायब हो गये। शिक्षा विभाग के बेचारे अधिकारी और कर्मचारी बस इंतजार ही करते रहे।

बैठक में पहुंचे सभासद राजेश अग्रवाल और विपुल लाला।

बता दें कि सोमवार को दोपहर बाद रोटरी भवन में स्कूल चलो अभियान की बैठक थी। बैठक में सभासदों और नगर प्रमुख के सुझाव, सहयोग से शहर के गरीब और वंचित बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चर्चा होनी थी। इसी के बाद कार्ययोजना बनाकर सभासदों के सहयोग से उनके क्षेत्र के गरीब और वंचित बच्चों को स्कूल पहुंचाना था। बैठक की अध्यक्षता मेयर डा. आईएस तोमर को करनी थी।

इस चर्चा और कार्ययोजना बनाने के लिए मेयर डा. आईएस तोमर की सहमति से ही स्कूल चलो अभियान के अधिकारियों ने बैठक बुलायी। नियत समय पर शिक्षा विभाग और स्कूल चलो अभियान के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तैयारियों के साथ पहुंच गये। लेकिन न तो मेयर डा. तोमर पहुंचे और न उनके सभासद। केवल दो पार्षद राजेश अग्रवाल और विपुल लाला ही वहां पहुंचे, बाकी 78 पार्षद और मेयर का सिर्फ इंतजार ही होता रहा।

गौरतलब यह भी है कि इस आयोजन का सारा खर्च चाहे रोटरी भवन का किराया हो या सभी का नाश्ता-खाना आदि, सभी स्कूल चलो अभियान की मद से खर्च हुआ।

बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से एबीआरसी दुर्गेश बाबू, नगर शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह पंवार, जिला समन्वयक डीसी पाल, राकेश माथुर, वीपी सिंह, शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा आदि समेत कई लोग मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago