मेयर और सभासद नहीं चाहते स्कूल जायें गरीब बच्चे!

बैठक में मेयर डा. तोमर और अन्य सभासदों का इंतजार करते स्कूल चलो अभियान के पदाधिकारी।

बरेली, 11 अप्रैल। अपने शहर के मेयर और सभासद शायद यह नहीं चाहते कि गरीबों के बच्चे स्कूल जायें और पढ़-लिखकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनायें। इसीलिए खुद ही स्कूल चलो अभियान की बैठक बुलवाकर गायब हो गये। शिक्षा विभाग के बेचारे अधिकारी और कर्मचारी बस इंतजार ही करते रहे।

बैठक में पहुंचे सभासद राजेश अग्रवाल और विपुल लाला।

बता दें कि सोमवार को दोपहर बाद रोटरी भवन में स्कूल चलो अभियान की बैठक थी। बैठक में सभासदों और नगर प्रमुख के सुझाव, सहयोग से शहर के गरीब और वंचित बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चर्चा होनी थी। इसी के बाद कार्ययोजना बनाकर सभासदों के सहयोग से उनके क्षेत्र के गरीब और वंचित बच्चों को स्कूल पहुंचाना था। बैठक की अध्यक्षता मेयर डा. आईएस तोमर को करनी थी।

इस चर्चा और कार्ययोजना बनाने के लिए मेयर डा. आईएस तोमर की सहमति से ही स्कूल चलो अभियान के अधिकारियों ने बैठक बुलायी। नियत समय पर शिक्षा विभाग और स्कूल चलो अभियान के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तैयारियों के साथ पहुंच गये। लेकिन न तो मेयर डा. तोमर पहुंचे और न उनके सभासद। केवल दो पार्षद राजेश अग्रवाल और विपुल लाला ही वहां पहुंचे, बाकी 78 पार्षद और मेयर का सिर्फ इंतजार ही होता रहा।

गौरतलब यह भी है कि इस आयोजन का सारा खर्च चाहे रोटरी भवन का किराया हो या सभी का नाश्ता-खाना आदि, सभी स्कूल चलो अभियान की मद से खर्च हुआ।

बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से एबीआरसी दुर्गेश बाबू, नगर शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह पंवार, जिला समन्वयक डीसी पाल, राकेश माथुर, वीपी सिंह, शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा आदि समेत कई लोग मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

1 hour ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

2 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

7 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

21 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

21 hours ago