बरेली जंक्शन : रेलवे का मेगा ब्लॉक-आज भी लेट आएंगी ट्रेनें, बाधित रहेगा ट्रैक

बरेली। रेलवे की लापरवाही के चलते शनिवार को रेलयात्री बेहद परेशान रहे। चार घण्टे का ब्लॉक लेने के बावजूद ट्रेनें 17 घंटे तक लेट रहीं। रविवार को भी पांच अलग-अलग स्थानों पर रेल ट्रैक की मरम्मत का काम होगा। इस कारण तीन-तीन घंटे रेल यातायात बाधित रहेगा। रेलगाड़ियां देर से ही पहुंचेंगी।

दो दिन के मेगा ब्लॉक में शनिवार को यात्री खासे परेशान रहे। ट्रेन के इंतजार में इधर-उधर भटकते रहे। पूछताछ केंद्र पर करीब सुबह दस बजे के बाद से लंबी लाइन देखने को मिली। रात आठ बजे के बाद स्थिति कुछ सामान्य हुई। बरेली रेलवे जंक्शन पर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक दिक्कत ज्यादा रही। जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया था उन्हें मजबूरी में घंटों इंतजार करना पड़ा। अन्य लोग भी ट्रेन में सीट पाने के लिए घंटों जूझते दिखाई दिए।

बरेली जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक ओ.पी. मीणा के अनुसार शाहजहांपुर और मुरादाबाद के बीच अप-डाउन लाइन पर मरम्मत कार्य चलने के कारण ही ब्लॉक लिया गया है। यात्रियों को असुविधा तो होगी लेकिन मरम्मत कार्य भी जरूरी है।

बता दें कि शाहजहांपुर और मुरादाबाद के बीच अप-डाउन लाइन पर 20 से 25 जगहों पर रेल ट्रैक में खामियां हैं। इसकी मरम्मत के लिए दो दिनों का ब्लॉक लिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत सूचना के बाद शनिवार को शाहजहांपुर और मुरादाबाद के बीच डाउन लाइन पर सुबह नौ बजे से ही मेगा ब्लॉक लिया गया। इसके बाद ट्रैक मरम्मत का काम शुरू हुआ। इस दौरान धमोरा यार्ड से धनेटा, सीबीगंज से बरेली, पीताम्बरपुर से टिसुआ, बिलपुर से मीरानपुर और बंथरा यार्ड से शाहजहांपुर के बीच 4-4 घंटे का डाउन लाइन पर ब्लॉक लिया गया। डाउन लाइन पर ब्लॉक का असर अप लाइन की ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा। पैसेंजर ट्रेनें ही नहीं बल्कि, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें भी घंटों लेट रही। जबकि मुरादाबाद-चंदौसी पैसेंजर को रद किया गया।

हालात देख ट्रेन छोड़ बस से किया सफर

यात्रियों ने पूछताछ केंद्र पर पता किया, लेकिन सही जानकारी नहीं मिली। जो ट्रेनें लेट आ रहीं थीं, उनमें सीट पाने के लिए मारामारी हो रही थी। असमंजस की स्थिति व ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की देख बड़ी संख्या में यात्रियों ने रोडवेज बस से जाने का फैसला किया।

शनिवार को ये रहे हालात –

डाउन लाइन :- हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस 17 घंटे, जननायक एक्सप्रेस 15.00 घंटे, मोरध्वज सुपरफास्ट पौने छह घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस 11 घंटे, कटिहार-सीतापुर स्पेशल एक्सप्रेस 07 घंटे, राज्यरानी एक्सप्रेस 5 घंटे, सियालदह एक्सप्रेस नौ घंटे, अवध-आसाम एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे, त्रिवेणी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे लेट रही।

अप लाइनः- बाघ एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे, जनसेवा एक्सप्रेस पौने दस घंटे, दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस तेरह घंटे, सहारनपुर पैसेंजर नौ घंटे, अवध-असम एक्सप्रेस साढ़े चौदह घंटे, सरयू-यमुना एक्सप्रेस चौदह घंटे, उपासना सुपरफास्ट सवा आठ घंटे, जननायक एक्सप्रेस सात घंटे लेट रही।

रविवार को पांच जगह तीन-तीन घंटे का ब्लॉक

रविवार को भी 5 जगहों पर अलग-अलग समय पर 3-3 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को रविवार को भी रेलगाड़ी से यात्र करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ेगा।

दोपहर 1.25 से शाम 6.25 बजे तक (रसुईया से बरेली कैंट), दोपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे तक (बरेली कैंट से बरेली जंक्शन), दोपहर 11.30 से शाम दोपहर 2.30 बजे तक (बरेली जंक्शन से सीबीगंज), दोपहर 11.50 से दोपहर 2.50 बजे तक (धनेटा से मिलक), दोपहर 12.10 से दोपहर 3.10 बजे तक (धमोरा से शाहजहांपुर) , इन स्थानों पर रुक-रुककर कुल तीन घंटे काम चलेगा

ये ट्रेनें रहेंगी लेट :- राज्यरानी एक्सप्रेस 30 मिनट
गंगा सतलुज -30 मिनट
जननायक एक्स -60 मिनट

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago