बरेली। मैलोडी मेकर्स क्लब ने रोटरी भवन में बसन्त बहार के नाम से संगीत की महफिल सजायी। इसमें शहर के डाॅक्टर्स, इंजीनियर्स और कई अन्य संगीत प्रेमियों ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। शुक्रवार को हुआ यह आयोजन कई घण्टे चला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने संगीत का आनन्द लिया।
नरेन्द्र कुमार, कौशल किशोर, डा. सत्येन्द्र सिंह ने ‘सनम तू बेवफा के नाम से मशहूर…, डा. गौरी शंकर शर्मा ने ‘तुझको चलना होगा… गाकर समां बांध दिया। इसके अलावा कपिल एवं मोनिका ने ‘सूरज हुआ मद्धिम…, डा. अतुल टण्डन ने ‘ ओ फिरकी वाली…., डा. अतुल वर्मा एवं मधु ने ‘इन हवाओं में…गाया तो लोग झूम उठे।
इसके अतिरिक्त प्रदीप कुमार, अंजलि सक्सेना, मधु वर्मा, कौशल किशोर, पुरोहित शर्मा, शिखा नायर, डा. कविता, हरिओम अग्रवाल, डा. पूर्णिमा अनिल, एहसान खान, अनिल चैहान, गज़ाला और नरेश चन्द्र अमी समेत कई अन्य गायकों ने भी अपने फन का इजहार किया। कार्यक्रम का निर्देशन अजय चैहान का रहा। संचालन अनिल नायर ने किया।
Since2007melody maker club had been conducted kishor kumar da’s competion night. I want that night video cd.where will be available that cd .pl give address