Bareillylive : गंगा समग्र ब्रज प्रांत के प्रांतीय कार्यालय पर संगठन की महानगर एवं जिला इकाई ने संयुक्त रूप से एकत्रित होकर हाथरस में भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में हुई भगदड़ की घटना पर शोक जताते हुए कहा कि य़ह बहुत ही हृदय विदारक घटना है, जिसमें अनेक माताएं बहने भाई बंधु बच्चों की दुखद मृत्यु हुई है, अनेकों श्रद्धालु घायल भी हुए हैं गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं द्वारा मृतक श्रद्धालुजनो के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि है, सरकार को सत्संग में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे ऐसी घटना पुनः उत्तर प्रदेश में ना हो।
गंगा समग्र भाग संयोजक अमित शर्मा ने बताया कि सत्संग कार्यक्रम में भारी भीड़ का जुटना भोले बाबा की लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है किंतु ऐसे मे संत को अपने भक्तजनों के सकुशल वापसी का भी ध्यान रखना चाहिए था भीड़ अपने आप में जानलेवा हो जाती है यदि उसकी व्यवस्थित निकासी का इंतजाम न किया जाए। हम सभी संगठन के पदाधिकारी दिवंगत आत्माओ को श्रद्धांजलि देते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बैठक में प्रमुख रूप से जिला संयोजक सुमेंद्र गंगवार, महानगर संयोजक अखिलेश सिंह, श्रीमती गीता सिंह, अर्चना सिंह, रामनारायण सक्सेना, कौशलेंद्र गौड़, रतन गुप्ता, सचिन श्याम भारतीय व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।