आंवला (बरेली)। छात्रवृत्ति से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर आंवला अभिभावक संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन बुधवार को उपजिलाधिकारी को सौंपा। इसमें छात्रवृत्ति फार्म में आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने की अनिवार्यता खत्म करने, छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने, आधार संशोधन केंद्रों पर होने वाली समस्याएं दूर करना आदि मांगें शामिल हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि छात्रवृत्ति फार्म में यह अनियवार्यता कर दी गई है कि आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने पर ही फार्म कम्प्लीट होगा। ऐसे में वे विद्यार्थी, जिनका आधार मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है, छात्रवृत्ति से वंचित रह सकते हैं। आधार संशोधन कराने वालों के अनुपात में आधार केंद्रों की कमी के चलते भी आधार संशोधन नहीं हो पा रहे हैं।
अभिभावक संघ ने उक्त समस्याओं का निदान कराने तथा कोरोना काल के मद्देनजर छात्रवृत्ति फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 किए जाने की भी मांग की है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सरकार द्वारा कक्षा 9, 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए सस्ती दरों पर जो किताबें उपलब्ध कराई गई हैं, वे आधा सत्र बीतने के बाद भी छात्र-छात्राओँ को प्राप्त नहीं हुई हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पुस्तक विक्रेता इन किताबों के साथ छात्र-छात्राओं को गाइड बुक, कुंजी, स्टेशनरी आदि जबरदस्ती दे रहे हैं जिससे गरीब बच्चों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। जो अभिभावक पुस्तकों के साथ दुकानदार द्वारा दी जानी वाली अतिरिक्त सामग्री नहीं ले रहे हैं, उनको पुस्तकें नहीं मिल पा रही है। इस कारण गरीब विधार्थी पुस्तकें नहीं खरीद पा रहे हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में आंवला अभिभावक संघ के संरक्षक डॉ. रूप किशोर गौतम, अध्यक्ष जयगोविन्द सिंह, दुर्गेश सक्सेना, जुगेन्द्र पाल सिंह, नवीनसिंह, विनोद कुशवाह आदि शामिल थे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…