Categories: Bareilly News

रोटरी क्लब ऑफ बरेली के पुरुषों ने की समाज में महिला सशक्तीकरण पर परिचर्चा

BareillyLive. रोटरी क्लब ऑफ बरेली ने शुक्रवार को बरेली क्लब में महिला सशक्तिकरण तथा समाज में महिलाओं के योगदान पर एक परिचर्चा का आयोजन किया। मुख्य अतिथ सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडे रहे और अध्यक्षतता क्लब के अध्यक्ष डीपी सिंह ने की।

मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडे ने समाज में महिलाओं के योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा की। कहा कि हमारे वेद, पुराण के अनुसार जहां स्त्री जाति का आदर-सम्मान होता है एवं उनकी आवश्यकताओं-अपेक्षाओं की पूर्ति होती है। उस स्थान, समाज, तथा परिवार पर देवतागण प्रसन्न रहते हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना, मिशन शक्ति, डायल 1090, डायल 112 आदि कई महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत नारी सम्मान तथा किसी भी आपात स्थिति में उनकी हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। काफी महिलाओं को इन सेवाओं के बारे में जानकारी नहीं हो पाती है। हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसके बारे में प्रचार किया जाए जिससे उनमें आत्मविश्वास जागृत हो।

सिटी मजिस्ट्रेट ने डायल 112 के बारे में बताते हुए कहा कि डायल 112 सेवा एक ऐसा नंबर है जिस पर फोन करने पर बुजुर्ग नागरिकों और महिलाओं को रात में सुरक्षा मिलेगी और महिलाओं को घर पहुंचाया जाता है। साथ ही तुरंत एंबुलेंस, वूमेन पावर लाइन 1090 नंबर को ऐसा बनाया गया कि प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी पीड़ित महिला, महिला की रिश्तेदार या दोस्त अपनी शिकायत 1090 नंबर पर निःशुल्क तथा गोपनीय रूप से बिना पुलिस थाने जाये दर्ज करवा सकती हैं। इसके अलावा रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के द्वारा जघन्य अपराधों से पीड़ित महिला व बालिकाओं को आर्थिक रूप से सहायता दी जा रही है।

क्लब के अध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि महिलाओं का योगदान पुरुषों से कहीं भी कम नहीं है। हमारी महिलाएं केवल अपने घरों तक ही सीमित नहीं है अपितु समाज तथा सरकारी विभागों के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर अपना पूर्ण योगदान दे रही हैं।

सचिव पंकज श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि द्वारा बताई गई विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा की। कहा कि जब तक महिलाओं को उनका उचित स्थान नहीं मिलता तब तक नये युग के समाज की हम परिकल्पना नहीं की जा सकती।

क्लब के मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को सरकार द्वारा महिलाओं के लिए क्रियान्वित योजनाओं के बारे में क्लब द्वारा जानकारी देने के लिए कुछ कार्यक्रम अवश्य आयोजित किये जाएंगे। अंत में अरविंद भटनागर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष डीपी सिंह, चीफ क्लब ट्रेनर डा.ऐ.के.चौहान, सचिव पंकज श्रीवास्तव, मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, विनय कृष्ण, शेखर यादव, अरविन्द गुप्ता, प्रधीर गुप्ता, शलभ गोयल, सुधांशु शर्मा, राहुल जयसवाल, शरद मेहरोत्रा, राजीव गुप्ता, बिमल अवल, मनीश गोयल, अभिलाष राणा आदि का मुख्य सहयोग रहा।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago