Mercedes Benz E – Class का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। (Mercedes Benz E-Class) लग्जरी और शानदार सुविधाओं के साथ दमदार फीचर्स वाली कारों का जिक्र हो तो मर्सिडीज़ बेन्ज़ (Mercedes-Benz) का नाम स्वाभाविक रूप से शीर्ष कारों में आता है। जर्मनी की इस दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित लग्जरी सेडान कार के E-Class फेसलिफ्ट वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 63.6 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी इस कार को भारत में इस साल के अंत में लॉन्च करने वाली थी लेकिन E-Class की हाई डिमांड के चलते मर्सिडीज-बेन्ज इंडिया ने इसको जल्दी लांच करने का निर्णय लिया। कंपनी का दावा है कि 6 सिलेंडर इंजन पावर के चलते यह कार महज 6.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

फीचर्स : यह लग्जरी कार दो 12.3 इंच स्क्रीन यानी इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इसमें नई पीढ़ी के MBUX सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो तरह-तरह की आधुनिक गैजेटरी के साथ आता है जिसमें LINGUATRES वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। जो “हे मर्सिडीज़” कहने पर एक्टिवेट हो जाएगा। इस लग्जरी कार की की अन्य विशेषताओं में कई ड्राइविंग और सेटिंग मोड के लिए डायनामिक सिलेक्ट सिस्टम, ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाने के लिए एयर सस्पेंशन, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, रियर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मेमोरी सीट्स, इलेक्ट्रोनिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं इसमें दो वायरलेस चार्जिंग पैड, बर्मास्टर साउंड सिस्टम, मी कनेक्ट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी।

डिज़ाइन :  नई मर्सिडीज़ बेन्ज़ ई-क्लास मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी अलग है। इसके फ्रंट में नई ग्रिल दी गई है जो पिछले मॉडल के ट्विन आईब्रो डिजाइन से अलग सिंगल एलईडी डीआरएल आइब्रो के साथ नए हेडलैम्प द्वारा दर्शाई गई है। इसके अन्य बदलावों की बात करें तो इसमें नया फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील्स, बोनट पर एक क्लीन प्रोफाइल के साथ एक कैरेक्टर लाइन है जो फ्रंट से लेकर बूट तक जा रही हैं इसके अलावा रियर में नए एलईडी सिग्नेचर स्प्लिट टेल लाइट्स हैं। इसके अलावा ई-क्लास एएमजी लाइन में भी उपलब्ध है, जिसमें, फ्रंट और रियर बम्पर के साथ सिग्नेचर एएमजी ग्रिल मिलती है। इसमें कार के फ्रंट और रियर को स्टैंडर्ड से अलग बनाया गया है।

इंजन : E-Class लक्जरी सेडान एक पेट्रोल इंजन और दो डीजल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। ई-क्लास के E200 पेट्रोल इंजन में एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर इंजन है जो 194 बीएचपी पावर और 320 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं दो डीजल इंजन हैं जो E220d और E350d में देखने को मिलेंगे।  E220d में एक 2.0-लीटर का डीज़ल इंजन दिया जाएगा जो 192एचपी और 400 Nm का टॉर्क पैदा करने वाला है जबकि E350d एक 3.0-लीटर छह-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी जो 282 बीएचपी पावर पर 600 एनएम का जबरदस्त पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये तीनों ही इंजन 9 जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago