BareillyLive : बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्रों को माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद में टॉप टेन छात्रों में स्थान प्राप्त करने पर मेधावी छात्रों को जिलाधिकारी बदायूं ने जिलाधिकारी कार्यालय में 27 जनवरी 2023 को 21000 हजार रुपये का चेक एवं टेबलेट प्रदान कर सम्मानित किया।

मेधावी छात्रों के सम्मानित होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, इन मेधावी छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने भी मेधावी छात्रों के परिश्रम को सराहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर अशोक कुमार, कमलेश कुमार, अनुज पटेल, राजीव गंगवार, दिनेश कुमार शर्मा, शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!