Bareillylive : धीरे धीरे ही सही मगर सरकारी स्कूल भी अब अपनी शक्लो सूरत बदल रहे हैं। भुता ब्लाक के मेहतरपुर करोड़ में बने कंपोजिट स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों का सम्मान भी था और पानी की अहमियत को समझाने के लिए सामाजिक संदेश भी। रंगारंग कार्यक्रमों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा गया – पानी एंथम को बहुत सराहा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भुता के खंड शिक्षा अधिकारी शंशाक शुक्ला रहे। सभी एआरपी, एनपीआरसी व अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी यहां पहुंचे। स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी का स्वागत किया।

डा. शशी प्रताप बौद्ध व गरिमा गुप्ता के निर्देशन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की रचित कविताओं का नृत्य मंचन किया गया। कार्यक्रम का विविधतापूर्ण संचालन सहायक अध्यापिका श्रीमती सारिका सक्सेना व राममोहन तिवारी ने किया। प्रधानाध्यापक मोहन स्वरूप गंगवार ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पानी जैसी बहुमूल्य धरोहर को बचाने के लिए ‘पानी एंथम’ पर बच्चों द्वारा अनोखे ढंग से नृत्य करके संदेश दिया गया। बच्चों में एकाग्रता व टीम भावना को जागृत करने के लिए डम्बल ड्रील व झंडा गान प्रस्तुत किया गया।

नारी शिक्षा व पर्दा-प्रथा जैसी कुरीतियों को दर्शाने के लिए सावित्री बाई फूले जी पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रीय आय परीक्षा (2024- 25) में चयनित 10 बच्चों को स्वर्गीय श्री सुधीर कुमार सक्सेना स्मृति मेधावी पुरस्कार व विद्यालय द्वारा भी सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को भी ‘बेस्ट एक्सीलेंस’ व ‘स्टार ऑफ द क्लास’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एको- क्लब के तहत पौधारोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!