BareillyLive : लोकसभा चुनाव को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक मासिक बैठक जंक्शन रोड स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला की अध्यक्षता में हुई,
जिसमें महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर असफल हो चुकी है चुनाव के समय सरकार जनता से वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया, महंगाई इस कदर आम जन को प्रभावित कर रही है कि जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है, घरेलू जरूरी सामान जैसे गैस का सिलेंडर 1120 रुपए हो गया है सब्सिडी नाम मात्र को रह गई है हर दाल 100 से 140 के बीच बिक रही है पेट्रोल ₹100 से कम नहीं हो रहा है, आमजन को अपना घर चलना मुश्किल हो रहा है, सरकारी डिपार्टमेंट की नौकरियां लगभग समाप्त करके उन्हें प्राइवेट किया जा रहा हैं, सरकारी नौकरियां समाप्त होती जा रही है जनता बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही है 2014 में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उसे समय गैस का सिलेंडर 450 और सभी दाल 80 रुपए थी उस समय विपक्ष को महंगाई लग रही थी अब उनके वादे कहां गए। महानगर अध्यक्ष ने अपने कमेटी के पदाधिकारी से सदस्यता अभियान चल।ने का निर्देश दिया, बरेली शहर से भी प्रदेश प्रवक्ता होने की हाई कमान से मांग की और ज्यादा से ज्यादा लोगो कांग्रेस में जोड़ने का लिए कहा।
बैठक में महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, अनिल देव शर्मा, पीसीसी सदस्य पारस शुक्ला, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, महासचिव राजेश कुमार , प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव हसनैन अंसारी, सेवादल के जिलाध्यक्ष टोनी बक्शी, महासचिव मसूद अली पीरजादा, हाजी जुबेर, राजकुमार, पप्पू सागर, नासिर अब्बासी, इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर, नन्हे अंसारी, मुन्नl अंसारी, आफताब आलम, कबील अहमद आदि कार्यकर्ता प्रमुख रहे।