BareillyLive: महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु के प्रति संकल्प प्रकट करते हुए सिविल लाइन्स स्थित बड़े डाकखाने बाले मंदिर में पूजा अर्चना की गई तथा भंडारे का आयोजन किया गया, भंडारे से पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना की गई एवं अपने गुरु के प्रति दिखाए गए उचित मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया, अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि गुरुजनों के जो आदर्श समाज हित में बताए गए हैं उन पर चलकर समाज में भाईचारा और सद्भाव के लिए मिलकर काम किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति सर्वे भवंतु सुखन: की संस्कृति है, हमारे पूर्वजों ने हमें सिखाया है कि हम देश और समाज के लिए जब मिलकर काम करेंगे तो राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि बेहिसाब होगी, जिससे जनमानस सुखी रहेगा। उपाध्यक्ष महेश पंडित ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर बोलते हुए बताया ये मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के ही दिन महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था। सनातन धर्म में महर्षि वेदव्यास को प्रथम गुरु का दर्जा प्राप्त है क्योंकि सबसे पहले मनुष्य जाति को वेदों की शिक्षा उन्होंने ही दी थी। इसलिए ये दिन पूरी मानवजाति के लिए महत्वपूर्ण हैं, हमें अपने गुरुजनों के साथ साथ वेद व्यास जी को भी पूजना चाहिए।
इस अवसर पर गरीबों और राहगीरों को भोजन करवाया गया, आज के कार्यक्रम में प्रभात मिश्रा, महेश पंडित, प्रवक्ता योगेश जौहरी, पारस शुक्ला, सालिल शुक्ला, मुकेश बाल्मीकि, राहुल, रवि, राजेश कुमार, खंजन शुक्ला, सुरेंद्र सोनकर, राजकुमार, ऋषि पाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, अनिल देव शर्मा, दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…