Bareillylive : सांसद एवं प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी की फोटो को जलाने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दे अपना रोष दर्ज कराया।
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि नीट 2024 के संचालन और परिणामो से जुड़ी शिकायतों को लेकर माननीय राहुल गांधी जी ने इस मुद्दे को संसद में उठाया, सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस आरोप को गंभीरता से लिया, कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था। नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी। माननीय सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के नकली हिंदुत्व का पर्दाफाश किया था पेपर लीक का मामला संसद में उठाकर देश की जनता के सामने सच उजागर किया, झूठ का खुलासा देखकर हमारे नेता की फोटो को जलाने की कोशिश की गई, हमारे प्रदेश अध्यक्ष के पुश्तैनी घर के सामने प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी जी की फोटो जलाने की नाकाम कोशिश की गई। विपक्ष के नेता की फोटो जलाने की यह घटना अत्यंत निंदनीय एवं स्वच्छ राजनीति के विपरीत है अतः आपसे आग्रह है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो इसलिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का कष्ट कीजिएगा।
पूर्व पार्षद महेश पंडित ने फोटो जलाने की की घटना पर चिंता प्रकट की और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए जिससे भी भविष्य में किसी भी नेता को कोई अपमानित न कर सके। महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य उत्तर प्रदेश, योगेश जौहरी ने कहा कि हमारे माननीय सांसद एवं प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी जी का फोटो जलाकर उनका अपमान करना है जो कि हमारे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल देव शर्मा, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, नासिर अब्बासी, जुबेर खान, जिला अध्यक्ष अफसार खान, फहीम अंसारी, इस्लाम खां उर्फ डायरेक्टर, रवि शुक्ला, राहुल शुक्ला आदि प्रमुख रहे।