Bareillylive : प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती के कारण महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है। उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।आजकल प्रदेश में बिजली की भारी कटौती हो रही है, अचानक बिजली कटौती के कारण आम जनमानस परेशान हो रहा है, किसान अपने खेतों में सही से पानी नहीं दे पा रहे हैं, कामगार अपनी मशीनों से काम नहीं कर पा रहे हैं, विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को गर्मी के कारण नहीं पढ़ पा रहे हैं, बिजली कटौती से उद्योग धंधों पर प्रभाव पड़ा है, उनका उत्पादन कम हो रहा है, जिससे वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं, किसान अपनी धान एवं अन्य फसलों को ट्यूवबेल से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं उनकी फसलों पर प्रभाव पड़ा है।
पूर्व पार्षद महेश पंडित एवं प्रवक्ता महानगर कांग्रेस योगेश जौहरी कहा कि नगर में अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है सुबह से ही बिजली की आंख मिचोली शुरू हो जाती है जो दिन भर चलती रहती है रात के समय भी लाइट की कटौती से नागरिक की नींद हराम कर रखी है, अतः हमारा कर्तव्य है कि हम आम जनमानस की परेशानी को सरकार को अवगत करवाये इसलिए जागरूक नागरिक एवं कांग्रेसी होने के कारण आपसे अनुरोध है कि जनमानस की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बिजली कटौती को बंद किया जाए।
ज्ञापन में पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी, उपाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह , महासचिव सुरेंद्र सोनकर एडवोकेट, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, महासचिव राजेश कुमार, आउट रीच जिला अध्यक्ष अफासर खान, पप्पू सागर, फहीम अंसारी, नासिर अब्बासी, राकेश मिश्रा, हाजी जुबेर, यासीन, खालिद पहलवान, राजेश रस्तोगी, सोहेल, यासीन चौधरी, रामजी एडवोकेट, रामनाथ, पंकज, राहुल, रामजी यादव, करन सोनकर, पूरन लाल आदि प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।