BareillyLive : भारत के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रहे बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा स्टेशन रोड स्थित ग्रीन हवेली पर संपन्न हुई, पुष्पांजलि सभा में सभी ने बाबूजी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित की एवं उनका भावपूर्ण स्मरण किया। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में दलित राजनीति का जिक्र जब कभी होता है तो उनका नाम जुबां पर सबसे पहले आता है। हमारे देश में ऐसे सैकड़ों क्रांतिकारी हुए हैं जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और राजनीतिक कौशल के दम पर देश की राजनीति में गहरी छाप छोड़ी है उन्हीं महान विभूतियों में से एक रहे हैं ‘बाबू जगजीवन राम’। इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और तपस्या के दम पर लाखों लोगों की जिंदगियां बदली, समाज के हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलने के लिए जीवन प्रयत्न काम किए। बाबू जगजीवन राम को सामाजिक न्याय और समाज में हाशिए पर पड़े लोगों के सबसे बड़े मसीहा के रूप में जाना जाता है उन्होंने दलित वंचित और शोषितों के लिए राजनीतिक गलियारों में आवाज उठाई उन्हें हक और न्याय दिलाने के लिए झंडे बुलंद किए। आज उन्हीं की पुण्यतिथि है जिस पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है।
पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी ने कहा कि जगजीवन राम एक योद्धा की तरह थे। उन्होंने जिंदगी में काफी हार नहीं मानी। जब वह रक्षा मंत्री थे तब भारत ने 1971 का युद्ध जीता और बांग्लादेश के रूप में नए राष्ट्र का जन्म हुआ। जब वह भारत के कृषि मंत्री थे तो देश में हरित क्रांति आई। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी ऋषि पाल सिंह ने कहा उत्पीड़ित दलितों एवं मजदूरों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए उन का लिया गया कानूनी प्रावधान ऐतिहासिक था हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश बाल्मीकि, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, सचिव फिरोज खान, हाजी जुबेर, अरबाज शेख, सचिव इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर, सोहेल खान प्रेमपाल सिंह, महासचिव राजेश कुमार, अब्दुल अल्वी, सचिव पप्पू सागर आदि बहुत सी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…