बरेली। जीआरएम स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा मिहिका त्रिपाठी ने इण्टर स्कूल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के कैडेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। मिहिका ने यह उपलब्धि अपने वर्ग के 25 खिलाड़ियों के बीच प्राप्त की है। यह चैम्पियनशिप टीएफआई (ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया) एवं यूपी टीएफआई के बैनर तले बरेली जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन ने आयोजित करायी थी।
मिहिका की सफलता पर बधाई
इस 25वीं सिल्वर जुबली अन्तर विद्यालयीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन तहसील आँवला के सर गंगाराम सरस्वती ज्ञानपीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया था। विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने मिहिका की इस सफलता पर उसे बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया।