Bareilly News

मिनी कुंभ- प्रसिद्ध ककोड़ा मेले का शुभारंभ कल, अफसरों ने किया निरीक्षण

एडीजी बरेली जोन, मण्डलायुक्त, आईजी, डीएम और एसएसपी ने मेले का स्थलीय व नाव से घूमकर परखीं तैयारियां

बदायूँ, @BareillyLive. गंगा तट पर लगे रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ नाम से प्रसिद्ध ककोड़ा मेले का कल 26 नवम्बर रविवार को शुभारंभ होगा। एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा, मण्डलायुक्त बरेली मण्डल सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ0 राकेश सिंह, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डॉ0 ओ0पी0 सिंह ने मेले का स्थलीय व नाव से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने समस्त व्यवस्थाएं चौबंद रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने ड्यूटी स्थल के संबंध में पहले से ही जानकारी होना अति आवश्यक है। किसी प्रकार की कमी महसूस होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मेला अधिकारी को अवश्य अवगत कराएं। सभी स्थानों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए कोई भी स्थान अंधकार में नहीं होना चाहिए।

महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम के पास महिला पुलिस की तैनाती रहे। महिला पुलिस चेंजिंग रूम के आसपास भ्रमणसील रहकर कार्य करें। गंदगी का नदी में प्रवाह नहीं होना चाहिए। मेला में नियमित रूप से साफ सफाई अच्छे ढंग से होती रहे। मेले में तैनात चिकित्सकों एवं एंबुलेंस के वाहन चालकों के नाम वह नंबर तथा तैनाती स्थल की सूची सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास उपलब्ध रहे। मेले में बनाए गए अस्थाई चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता को चेक करते रहें। एंबुलेंस में भी दबाव एवं इक्विपमेंट्स की व्यवस्था पूर्ण रहे। पार्किंग की सुगम व्यवस्था रहे।

पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी एवं जिम्मेदारी से करें। ड्यूटी पर समय से पहुंचे। गाड़ियों के माध्यम से एवं नदी में नावों के माध्यम से सुरक्षात्मक जानकारी के लिए अनाउंसमेंट नियमित रूप से होता रहे। खोया पाया की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने के लिए जगह जगह वॉलिंटियर्स की व्यवस्था रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी0के0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एके श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, एएमए सुरेन्द्र दूबे व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago