यह जानकारी शनिवार को मुख्य अधिशासी अधिकारी बरेली छावनी परिषद प्रमोद कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मिनी मैराथन मेजर ध्यानचन्द स्पोटर्स स्टेडियम से प्रारम्भ होकर शास्त्री चैक, फलैग स्टाफ हाउस, विशप कोनरांड (सिनियर विंग), गांधी बाग, जेएलए आंफीसर मैस, वृंदावन गेस्ट हाउस, जेआरसी (आफीसर विंग), डीसीए कालोनी, शास्त्री चैक होते हुये पुनः मेजर ध्यानचन्द्र स्र्पोटस स्टेडियम को पहुंचेगी।
मिनी मैराथन दौड का शुभारम्भ कपड़ा राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार सुबह 9.30 बजे हरी झण्डी दिखाकर करेगें। प्रत्येक वर्ग में प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमश 2000, 1500 एवं 1000 रूपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
मिनी मैराथन दौड के दौरान सेना पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, सीएमपी तथा लोकल पुलिस की मदद से सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मिनी मैराथन दौड के दौरान आवागमन बन्द रहेगा। प्रतियोगिता को पारदर्शी बनाने के लिए स्टेडियम तथा मिनी मैराथन दौड के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियो रिकाडिग की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा सचल दस्ते द्वारा मिनी मैराथन दौड़ की पूरी रिकार्डिंग की जायेगी।
कार्तिक शुक्ल नवमी (10 नवम्बर 2024) रविवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं…
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…