BareillyLive., वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार ने आज अंत्योदय के उपासक माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित सूचना विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का विशप मंडल इंटर कॉलेज में दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर उद्घाटन किया।
मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है, उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा दिखाई है और देश और समृद्ध व शक्तिशाली के रूप में उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जनपद के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी दिनांक 17 से 23 सितम्बर, 2022 (7 दिन) तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा की और कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है।
इस अवसर पर महापौर डॉ0 उमेश गौतम, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष डॉ0 के0एम0 अरोड़ा, महानगर मंत्री शीतल गुलाटी, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, ए0वी0 कम्यूनिकेशन लखनऊ के दिलीप कुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!