Bareilly News

प्रेरक के रूप में दिखे राज्यमंत्री, सिविल डिफेन्स वार्डन्स और होमगार्डों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बरेली@BareillyLive. होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति बुधवार को बरेली दौरे पर थे। यहां उन्होंने उन्होंने होमगार्ड्स विभाग और सिविल डिफेंस के अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उत्तर प्रदेश होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान कभी अभिभावक तो कभी मोटिवेशनल स्पीकर के अंदाज में दिखे। उन्होंने कोरोना काल में होमगार्ड और सिविल डिफेन्स वार्डन्स के सेवा कार्य की मुक्तकण्ठ से सराहना की। साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का सुझाव भी दिया।

राज्यमंत्री बोले-कोरोना के भयावह दौर में जब एक-एक सांस के लिए ऑक्सीजन का भुगतान करना पड़ रहा था, लेकिन जन्म से लेकर अंतिम सांस तक प्रकृति हमें निःशुल्क प्राणवायु दे रही है। यह हम पर प्रकृति का ऋण। बदले में हम उसे क्या लौटा रहे हैं। इस कर्ज को धरती पर अधिकाधिक ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों के पौधे रोपकर वातावरण में प्राणवायु का संचार बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा बीते कुछ दशकों में भूगर्भ जलस्तर बहुत नीचे चला गया है। कुएं सूख गये हैं। नदियां सूख रही हैं, तालाब और पोखर खत्म जैसे हो गये हैं। आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण और शुद्ध जल उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के वॉलिण्टियर्स लोगों को जागरूक करें। पेड़ लगायें।

इस पर बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आश्वासन दिया कि वे पौधे वन विभाग से उपलब्ध करा देंगे। यदि कहीं सरकारी भूमि अनुपयोगी है खाली पड़ी है तो उन्हें बताया जाए वह उस पर वृक्षारोपण की अनुमति और व्यवस्था होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के वार्डनों को देंगे। उन्होंने वृक्षारोपण के बाद उनके संरक्षण की बात कही। कहा कि तभी ये पौधे विशाल वृक्ष बन सकेंगे।

बैठक में होमगार्डों ने राज्यमंत्री को अपनी समस्याएं बतायीं तो उन्होंने निस्तारण का आश्वासन दिया। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सेवा भावना को सराहा। राज्यमंत्री ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही त्योहार पर विशेष सहयोग मिलने एवं लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता मुहिम के लिए भी स्वयंसेवकों की तारीफ की।

इससे पूर्व नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्र और होमगार्ड के जिला कमाण्डेण्ट ने राज्यमंत्री को विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक के अंत में नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन राजीव शर्मा और उपनियंत्रक ने उन्हें स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। इससे पहले उनके स्वागत नगारिक सुरक्षा के एडीसी पंकज कुदेशिया, प्रमोद डागर, के साथ डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, रंजीत वशिष्ठ और हरिओम मिश्र के साथ अनेक वार्डनों ने किया।

बैठक के बाद महापौर उमेश गौतम, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, पूरन लाल लोधी, श्याम गुप्ता समेत अनेक पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री से सर्किट हाउस में भेंट की।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago